ऊना ! बहुद्देशीय भवन को क्वांरटीन सेंटर में तबदील करने का काम शुरू !

0
1755
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

ऊना ! कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन ऊना ने खड्ड स्थित बहुद्देशीय भवन को क्वांरटीन सेंटर में तबदील करने का काम शुरू कर दिया है। यहां पर कुल 27 कमरे हैं जिनमें से फिलहाल 10 कमरों को तैयार कर दिया गया है। इन कमरों में एक-एक व्यक्ति को अलग-अलग रखने की व्यवस्था की गई है। यहां रहने वालों के लिए खाने का भी प्रबंध किया जाएगा। साथ ही उनकी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के भी इंतजाम रहेंगे।। कमरों में नहाने के लिए बाल्टी और मग के अलावा साबुन, लिक्विड साबुन, तेल, टुथ ब्रश, पेस्ट, स्लीपर जैसी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। साथ ही नियमित रूप से विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल भी क्वारंटीन सैंटर में तैनात किया जाएगा जो यहां रखे गए लोगों की लगातार निगरानी करेगा। क्वारंटीन सैंटर को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन्स के मुताबिक बनाया जा रहा है। यहां पर प्रशासनिक नियंत्रण सेंटर भी स्थापित किया जाएगा, जिसका जिम्मा तहसीलदार स्तर के अधिकारी के पास होगा।
बी श्रेणी के व्यक्ति रहेंगे सेंटर में !!
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि पालकवाह में भी 32 कमरों के भवन को क्वांरटीन सेंटर के रुप में कभी भी तैयार किया जा सकता है। इस तरह से जिला में फिलहाल कुल 59 कमरे चिन्हित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि क्वांरटीन सेंटर में बी श्रेणी के व्यक्तियों को रखा जाएगा। सरकार के जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक बी श्रेणी में वह व्यक्ति आते हैं, जिनमें कोरोना को कोई लक्षण नहीं हैं लेकिन वह यह तो विदेश यात्रा कर लौटे हैं या फिर किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में रहे जो विदेश यात्रा से लौटा हो। साथ ही उन्हें डाइबिटिज, हाईपरटेंशन व अस्थमा जैसी कोई बीमारी है। क्वारंटीन सेंटर में बी श्रेणियों के मरीजों को 14 दिन तक रखा जाएगा। अगर उनमें कोई लक्षण नहीं पाया जाता है तो उन्हें अगले 14 दिन के लिए उनके घर पर अलग-थलग रहने (होम क्वारंटीन) की सलाह दी जाएगी। अगर क्वारंटीन के 14 दिनों में कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे टांडा रैफर कर दिया जाएगा।
कोरोना विश्व व्यापी संकट !!
इस बारे में उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन लोगों के हितों व उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर कार्य कर रहा है और सभी को इसमें सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और तीन दिन के भीतर जिला में क्वारंटीन के लिए 500 बैड की व्यवस्था करने में प्रशासन सक्षम है। उन्होंने कहा कि खड्ड क्वारंटीन सेंटर में तीन स्तर पर सुरक्षा रहेगी। हर वार्ड, हर तल तथा भवन के बाहर भी सुरक्षा के जरूरी इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्वांरटीन सेंटर से आम लोगों को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। डीसी ने कहा कि कोरोना आज विश्व व्यापी संकट बन गया है और इस संकट की चपेट में कोई भी आ सकता है। इसलिए सोशल डिस्टैंसिंग रखें और बार-बार साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोएं। बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। साथ ही रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील में सकारात्मक योगदान दें।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखऊना ! मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कोरोना के इंतजामों पर फीडबैक ली !
अगला लेखचाइल्ड लाइन चंबा ने कोरोना वायरस के संबंध में जागरूक किए ग्रामीण।