राजगढ़ ! एक्टिव केस फाइंडिग में गई आशावर्कर को कुत्ते ने काटा !

0
2526
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

राजगढ़ ! एक्टिव केस फाइंडिग अभियान के तहत स्क्रीनिंग करने गई आशावर्कर जयवंती देवी पर राजगढ़ के शिलांजी पंचायत के गांव बांजण में कुत्ते द्वारा पीछे से हमला करके काटा डाला ।  इस दौरान इनके साथ सहयोग कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता ने अपना बचाव कर लिया । इसके बावजूद भी जयवंती द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित तीस परिवारों की स्क्रीनिंग का कार्य पूरा किया । सूचना मिलते ही इस क्षेत्र में एक्टिव केस फाइंडिग अभियान का निरीक्षण कर रही सीमा ठाकुर ने जयवंती की हालत देखकर उसे सिविल अस्पताल राजगढ़ जाने की सलाह दी गई जहां पर डॉ0 हितेंन्द्र द्वारा एंटी-रेबिज टीका लगाया गया ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बता दें कि कोरोना वायरस के लक्षण की जांच के लिए इन दिनों सिरमौर में एक्टिव केस फाइंडिग अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वे करवाया जा रहा है जिसमें आशावर्करज और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर गूगल फार्म पर प्रत्येक परिवार को पूर्ण डाटा ट्रेवल हिस्ट्री सहित अपडेट करके सरकार को भेजा जा रहा है ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसलूणी ! तीन मंजिले मकान में शार्ट सर्किट से लगी आग- मकान जलकर राख !
अगला लेखधर्मपुर में 1498 अफीम के पौधों को अवैध रूप से उगाने का सनसनीखेज मामला !