करसोग की जनता ने खोला प्रवासियों के लिए फूड बैंक – सुरेंद्र ठाकुर !

0
1593
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

करसोग ! कोरोना वायरस के सक्रंमण से आज पुरा विश्व जुझ रहा है और हमारा देश भी इस सक्रंमण से अछूता नहीं रहा है। इस सक्रंमण से बचने के लिए सोशल डिंस्टेस अर्थाथ व्यक्ति से व्यक्ति के बीच में कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखना जरूरी है ताकि यह वायरस एक दूसरे को प्रभावित न करे। उपमण्डलाधिकारी नागरिक करसोग सुरेन्द्र ठाकुर ने ऐसे 452 व्यक्तियों की सहायता के लिए जो अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए दूसरे  राज्यों से हिमाचल प्रदेश के गावांे में आये थे और कर्फयू लगने के कारण अपने घर वापिस नहीं जा सके।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन लोगों के खान पान की सामग्री को जमा करने के लिए उपमण्डलाधिकारी कार्यालय करसोग में फुड बैंक में गांव-गांव से 109 फुड किट जमा करवाने आये गावं काओ, ममेल व करसोग के साथ लगते  समाजसेवियों द्वारा फुड बैंक में राशन कीट जमा करते हुए उनका आभार व्यक्त करते हुए कही।

इसके अतिरिक्त आज शनिवार को चेतन शर्मा, गांव कुटी निवासी ने 10,000 हजार तथा निंदू ठाकुर ने 1100 रूपये कर चैक उपमण्डाधिकारी करसोग को भेंट किया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबीबीएन के कुछ गाँव में युवाओ ने लगाया ठीकरी पहरा !
अगला लेखसुन्नी ! फल-सब्जी विक्रेताओं तथा राशन की दुकानों का निरीक्षण किया !