हमीरपुर ! शहीद दीप चन्द राणा के नाम से बनी आधी अधूरी सड़क हुई राजनीति का शिकार !

0
3453
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

हमीरपुर ! 1999 के कारगिल युद्ध मे शहीद हुए दीप चन्द राणा की याद में बरोटी से झोरघाट तक सड़क निर्माण करने का वादा तत्कालीन सरकार द्वारा गांव के लोगो को दिया गया था ! सड़क 2002 में बननी शुरू हुई लेकिन आधी अधूरी सड़क को ही पक्का किया गया ! आलम यह है की बाकी की आधी सड़क पर एम्बुलेंस सेवा भी जाने को तैयार नहीं है !क्योकि यह सड़क नहीं बल्कि एक रास्ता बन कर रह गया है ! गांव के लोग आज भी बाकी की आधी सड़क को दरुस्त और पक्का होने का इंतजार कर रहे है ! शहीद दीप चंद राणा के भाई का कहना है की यह सड़क राजनीति का शिकार हुई है और जिसका खमियाजा गांव के लोगो को भुगतना पड़ रहा है ! उन्होंने बताया की गॉव के कई मरीज एम्बुलेंस सर्विस गांव तक न होने के कारण अपनी जान गवां चुके है !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बार बार प्रशाशन और सरकार से गुहार लगाने पर भी इस  सड़क का कार्य सिरे नहीं चढ़ रहा है ! उन्होंने कहा की सरकार इस सड़क को जल्द से जल्द पूरा करे और शहीद दीप चंद राणा के नाम पर किया गया वादा पूरा कर शहीद दीप चंद राणा को सम्मान दे ! उन्होंने कहा की शहीदों के नाम पर किये गए वादो पर राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योँकि यह शहीदों के सम्मान का विषय होता है ! शहीद दीप चन्द राणा के पिता का नाम बसंत सिंह ओर माता का नाम राज कुमारी है। इस सड़क का नाम शाहिद दीप चन्द राणा के नाम से रखा जाना है ।

इस सड़क के निर्माण से लगभग 13 गांव लाभान्वित होंगे जो बरोटी से झोलघार के बीच मे आते है । इस सड़क निर्माण से बरोटी, भैलू, भैल, ठाना, अम्बोटा, लहड़ा, सुन्दारा, परला, भगाला, टिबडा, तुड़ान, धर्मशाला, रिहाला गांव इस सड़क से लाभान्वित होंगे !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 20 मार्च 2020 शुक्रवार !!
अगला लेखकरसोग बाजार में कचरा चारों ओर दिखना आम बात !