धर्मपुर ! आई पी एच मन्त्री कोरोना अलर्ट के दौरान भी धर्मपुर में कर रहे हैं समारोह- न्याय मंच !

0
2010
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

धर्मपुर न्याय मंच ने धर्मपुर के विधायक व आई पी एच मन्त्री द्धारा कोरोना महामारी के अलर्ट के बाबजूद भी मीटिंगे ,भूमि पूजनों, शिलान्यासों का सिलसिला जारी रखने का विरोध किया है। मंच के मुख्य सलाहकार व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह सयोंजक गंगा राम ठाकुर, सह सयोंजक रणताज़ राणा, कुलदीप ठाकुर, संजय ठाकुर,नरेंद्र कुमार, पवन गुलेरिया, मान सिंह सकलानी, रूप चन्द, करतार सिंह,प्रकाश सकलानी, कशमीर सिंह चंदेल, दूनी चन्द, गुलाब सिंह, रविन्द्र कुमार आदि ने कहा कि एक तरफ़ सरकार ने कोरोना से जनता को सुरक्षित रखने के लिए कई ऐतिहातन उपाये किये हैं।जिसके 31मार्च तक सभी सार्वजनिक कर्यक्रम आयोजित करने पर रोक लगा दी है और स्कूल व कॉलेज बन्द भी कर दिए हैं।इसके अलावा सभी धार्मिक,समाजिक और पारिवारिक समारोहों जिनमें एक स्थान पर ज्यादा लोग इक्कठे होने की सम्भावना होऔऱ समूहिक रसोई पर भी रोक लगा दी गई है।न्ययालय में भी काम बंद कर दिया गया है और सरकारी कार्यलयों में भी प्रतिनिधि मंडल के रूप में जाने तथा डाक जमा करने के लिए भी गेट पर ही व्यवस्था की गई है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

लेकिन धर्मपुर के विधायक औरआई पी एच मन्त्री पर इन सरकारी निर्देशों का कोई असर नहीं है और वे इस दौरान भी उद्धघाटन और मीटिंगे कर रहे हैं।आज 19 मार्च को मन्त्री ने सुबह 11 ध्वाली स्थित आई पी एच रेस्ट हाउस में मन्त्री ने एक बड़ी ज़िला स्तरीय बैठक आयोजित की जिसमें सैंकड़ों अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया औऱ दो अढ़ाई लोगों को दोपहर का भोजन भी परोसा गया जबकि आम जनता के लिए ये एडवाजरी जारी हुई है कि वे कोई सामूहिक भोज व रसोई नहीँ लगा सकते हैं।दोपहर बाद 1 बजे उनोहनें तनहेड़ पँचायत के धारड़ी गांव में एक कर्यक्रम की अध्यक्षता की 2 बजे श्री लंका महिला मंडल भवन तनहेड़ का तथा 3 बजे ग्राम पंचायत में समारोह की अध्यक्षता की।

अगले कल 20 मार्च को वे सुबह 10 बजे धर्मपुर पँचायत के छपानू में सड़क का उदघाटन करेंगे और उसके बाद धर्मपुर सामुदायिक स्वास्थ्य भवन का भूमिपूजन और 132 किलोवॉट के बिजली के ट्रासफार्मर का भूमिपूजन, जगाणा-करोला सड़क का उद्धघाटन औऱ भरौरी स्वास्थ्य उपकेंद्र का शुभारंभ करेंगे।ज़िला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने प्रशासन व सरकार से मांग की है कि वे कोरोना महामारी की रोकथाम के बारे देश व प्रदेश सरकार द्धारा जारी निर्देशों को धर्मपुर के विधायक व मन्त्री पर भी लागू करवायें ताकि कहीँ कोई अनहोनी घटना न हो पाए।

भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जिस विधानसभा ने 31मार्च तक सार्वजनिक समारोहों पर रोक लगाई है उसी सदन के वरिष्ठ मंत्री उसकी उलंघन्ना कर रहे हैं। भूपेंद्र सिंह ने ये भी आरोप लगाया कि आई पी एच मन्त्री सरकार के किसी भी कायदे कानून को नहीँ मानते हैं और धमपुर में पूरी तरह उनकी मनमर्जी का जँगलराज कायम है। लेक़िन कोरोना जैसी महामारी के बारे में भी वे अपनी मनमर्जी कर रहे हैं जिस पर तुरंत रोक लगाने की मांग धर्मपुर न्याय मंच ने मुख्यमंत्री से की है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी ! कोरोना वायरस के ईलाज पर फैलाई जा रही अफवाहों पर भी लगे रोक-भूपेंद्र सिंह !
अगला लेखसुंदरनगर ! लंबे अंतराल के बाद अपनी प्रदेश कार्यकारणी घोषित कर दी !