कोरोना वायरस के प्रति लोगों को किया गया जागरूक।

0
2298
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! सलूणी उपमंडल के मंजीर मे बुधवार को बीएमओ मनोज ठाकुर की अध्यक्षता में लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर डॉ विवेक शर्मा, डॉ अंकुश ने लोगों कोरोना के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस सर्वप्रथम चीन राष्ट्र के वुहान शहर में निमोनिया के रोगियों में अचानक वृद्धि के रूप सूचित हुआ है। इस रोग में फ्लू जैसे लक्षण मिलते हैं। रोग के बचाव तथा इसके प्रचार को रोकने व सावधानियां बरतनी बहुत जरूरी हैं। यदि व्यक्ति जिन्होंने पिछले 14 दिनों के दौरान चीन या कोरोना वायरस के प्रभावित देश की यात्रा की हो। जिसमें अचानक बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ महसूस हो तो टोल फ्री नंबर 104 पर सूचना दे सकते है। नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच उपचार करवाएं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यदि खांसते- छिंकते समय रुमाल या कोई कपड़ा मुंह पर रखना चाहिए ताकि वायरस वातावरण से न फैले। बातचीत करते समय उचित दूरी बनाए रखें ताकि थूक के संक्रमित एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में न पहुंचे। हाथों की सफाई रखना बहुत ही जरूरी है। कम से कम लोगों से हाथ मिलाए, भोजन ग्रहण करने से पहले और बाद में हाथों को साबुन या विसक्रामक घोल से धोयें।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! कोरोना वायरस से डरे नही बल्कि सतर्क ओर सावधान रहें।
अगला लेख!! राशिफल 18 मार्च 2020 बुधवार !!