मुख्यमार्ग तक पहुंचने के लिए लकड़ी के पुल का प्रयोग कर रहे लूणा वासी।

0
1590
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत औरा के लूणा गांव को राजमार्ग 154 ए तक पहुंचने के लिए पंचायत के लोग वर्षों से एक लकड़ी के पुल का प्रयोग कर रहे हैं। बिना किसी मुरम्मत व देखरेख के यह पुल की लकड़ी खतरनाक हद तक गल चुकी है। बीते रविवार को भी इसी कारण एक व्यक्ति खच्चर सहित पुल पार कर रहा था तो पुल के गल सड़ चुके फट्टे टूट गए और खच्चर रावी नदी में गिर कर मर गई, जबकि मनोहर लाल नामक व्यक्ति पुल के किनारे से लटक कर जान बचाने में कामयाब रहा। दुर्घटना के बाद पंचायत के लोग पुल की स्थिति से काफी घबराए हैं। लोगों को हर रोज इस पुल से आवाजाही करनी पड़ती है। ऐसी परिस्थिति में फिर से ऐसे ही किसी हादसे का अंदेशा बना हुआ है। सुरजीत भरमौरी ने कहा कि लोनिवि ने क्षतिग्रस्त पुल के हिस्से को लोनिवि ने लकड़ी के नये फट्टे लगाकर ढक दिया है लेकिन सुरक्षा की गारन्टी नहीं ले रहे। जिस कारण लोगों में इसके फिर से टूटने का लोगों भय है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा कि पंचायत के लोगों ने इससे पूर्व भी कई बार प्रशासन को इस बारे सूचित कर पुल निर्माण कार्य पूरा करवाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन न तो प्रशासन व न ही लोनिवि ने इस बारे कोई संवेदनशीलता दिखाई है। जिसके कारण दो मवेशियों की मृत्यु तो हो चुकी है वहीं इन्सानी जीवन भी खतरे में पड़ चुका है।

उपरोक्त खबर के संदर्भ में पिछली प्रकाशित खबर !!

चम्बा ! लूणा पुल के टूटने पर चलते-चलते खच्चर समेत रावी में जा गिरा व्यक्ति !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलोगों की सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए पुलिस पुरी तरह से हुई सतर्क।
अगला लेखनालागढ़ में रूई से लदी ट्रक में अचानक लगी आग, कोई हताहत नहीं !