मंडी जिला का भंगरोटू नलवाड़ मेला हुआ स्थगित !

0
4467
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मंडी ! कोरोना वायरस को लेकर जहां देश और प्रदेश सरकार चिंतित है और मुस्तैद भी है ! वंही यह संक्रमण रोग किसी भी तरह से हिमाचल मे न फैले इसके लिए हिमाचल सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ा और सही फैसला लिया है कि किसी भी कार्यक्रम में जंहा बड़ी भीड़ इकठ्ठी होने के आसार हो उन आयोजनों को स्थगित या रद्द कर दिया जाये ! इसके चलते इस बार जिला मंडी का भंगरोटू मेला नहीं मनाया जाएगा !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बता दे कि भंगरोटू मेला जिला स्तरीय मेला है और यह मेला 14 मार्च 2020 से 18 मार्च 2020 तक चलना था ! लेकिन अभी यह मेला स्थगित कर दिए गया है !

एस डी एम बल्ह आशीष शर्मा ने बताया कि लोगों के हितो के लिए सरकार ने ये फैसला लिया कि किसी भी तरह का मेला, टूर्नामेंट, फेस्टिवल  जहां काफी मात्रा में लोगों इकठ्ठा हो इस तरह के सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया जाये या कुछ समय के लिए स्थगित किया जाये और लोगों में इस वायरस के बारे में और जागरूकता लायी जाये ! इसी के चलते इस बार का भंगरोटू मेला स्थगित कर दिया गया है ! 

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसियूँर ! मौसम का कहर , चटाने गिरने से टूटा सियूँर पुल !
अगला लेखमंडी बसस्टैंड में बनी दुकानों में अक्सर पानी भरने से दुकानदारों को हो रही परेशानी !