मंडी बसस्टैंड में बनी दुकानों में अक्सर पानी भरने से दुकानदारों को हो रही परेशानी !

0
2535
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मंडी ! हलकी सी बारिश होने पर भी मंडी बसस्टैंड में बनी दुकानों में पानी अक्सर भर जाता है ! जिससे वंहा पर काम करना मुश्किल हो जाता है कोई भी ग्राहक पानी से भरी दुकान में नहीं आता है ! दुकानदारों का कहना है की यह पानी बस स्टैंड पर बनी नाली की सही निकासी न होने से आता है ! मामूली सी बारिश होने पर भी पानी मंडी बसस्टैंड पर बनी दुकाने 19 नंबर से लेकर 26 नंबर तक की दुकानों में भर जाता है !  जिसके चलते यंहा के दुकानदार अच्छे खासे नाराज है ! दुकानदारों का कहना है की हमने (सी एम हेल्पलाइन ) पर भी शिकायत दर्ज की है लेकिन वंहा से भी कोई समाधान नहीं हुआ है ! इससे पहले कई बार बसस्टैंड प्रशाशन को सूचित व शिकायत की गई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती ! दुकानदारों का कहना है की दुकानों में पानी आने की वजह से उन्हें दुकानों का किराया निकालना भी मुश्किल हो जाता है ! दुकानदारों ने प्रशाशन से गुहार लगाई है की वो इनकी समस्या का तुरंत समाधान करे अन्यथा वे बसस्टैंड का घेराव करने से भी गुरेज नहीं करेंगे !  

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी जिला का भंगरोटू नलवाड़ मेला हुआ स्थगित !
अगला लेखसुंदरनगर ! एकाएक हाउस टैक्स में 4 गुना वृद्धि , उड़ी जनता की नींद !