बिलासपुर ! नलवाड़ी मेले के लिए व्यापारियों में भारी उत्साह, धड़ाधड़ बिके मेले के प्लाट – रामेश्वर !

0
5508
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! बिलासपुर जिला के ऐतिहासिक नलवाड़ी मेले की तैयारियां जोरों शोरो से चल रही हैं। जिला प्रशासन मेले को सफल और आकर्षक बनाने के लिए भरपूर प्रयास कर रहा है ताकि नालवाड़ी मेले के ऐतिहासिक महत्व को जीवंत रखा जा सके। एसडीएम सदर रामेश्वर ने बताया कि नलवाड़ी मेले में व्यापारियों को लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से प्लॉटों के रेटों में पिछले वर्षों के मुकाबले भारी रियायत की गई है ताकि वह अच्छी कमाई करके अपने परिवारों का पालन पोषण करें। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा लिए गए इस निर्णय के कारण प्रदेश भर के व्यापारियों ने खुल कर अपनी रुचि दिखाई जिसके कारण मेले के लिए बनाई गई कुल 421 दुकानों में से लगभग 300 के करीब तुरन्त बिक गई। जबकि व्यापारियों के आवेदन लगातार आना अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर और दुकाने भी बनाई जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त ज्यादा से ज्यादा अलग अलग प्रकार के बच्चों और बड़े लोगों के लिए आकर्षक झूले और डोम लगाने वालों को आमंत्रित किया गया है जिनमें से कई झूलों को मेला मैदान में लगाना भी शुरू किया जा चुका है ताकि मेले में आने वाले लोग खूब आनंद उठा सकें। उन्होंने बताया कि मेला परिसर में इस समय दुकाने लगाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि इस बार मेले के लिए दिन में आयोजित किये जाने वाले और रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोंगो के मनोरंजन के विशेष प्रयास किये जा रहे हैं और हर वर्ग के लोगों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया की नलवाड़ी की ऐतिहासिकता को देखते हुए पशुओं और पशुपालको के लिए आवश्यक सुविधाएं जुटाने के प्रयास भी जारी हैं ताकि मेले में ज्यादा से ज्यादा पशुपालक आकर्षित हो सकें। उन्होंने बताया कि मेला मैदान में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए भी पूरे प्रयास किये जा रहे हैं ताकि मेले में लोगों को गंदगी न देखने को मिले। उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों की सहयोग की अपेक्षा रहेगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! सांस्कृतिक संध्याओं के लिए एडीएम ने ली समीक्षा बैठक !
अगला लेखमंडी ! निशा देवी धर्मपुर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नियुक्त।