बिलासपुर ! सांस्कृतिक संध्याओं के लिए एडीएम ने ली समीक्षा बैठक !

0
1905
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! राज्य स्तरीय नलवाड़ी सांस्कृतिक समिति के संयोजक एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विनय धीमान ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बुलाई गई समीक्षा बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का आयोजन 17 मार्च से 23 मार्च तक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान प्रदेश के हर जिला के कलाकारों को अपने जिले की लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया जाएगा ताकि प्रदेश के प्रतिभाशाली कलाकारों को अपना हुनर दिखाने का एक उचित अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की सांस्कृतिक संध्यों का आयोजन 20 मार्च से 23 मार्च लुहणू मैदान में किया जाएगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने नलवाड़ी मेले की सांस्कृतिक संध्याओं को आकर्षक एवं मनभावन बनाने के लिए प्रदेश के हर जिले के कलाकारों को अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देने का अवसर प्रदान किया जाएगा ताकि जिला के लोगों को प्रदेश के हर कोने की संस्कृति की झलक देखने को मिल सके। उन्होंने बताया कि रात्रि संध्याओं में प्रथम संध्या हिमाचली, दूसरी पंजाबी, तीसरी अंतर्राज्य तथा अंतिम संध्या स्टाॅर नाईट रहेगी। उन्होंने गैर सरकारी सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने बहुमूल्य सुझाव समिति के समक्ष रखे ताकि मेले की सांस्कृतिक संध्याओं की छवि लोगों के दिलों-दिमाग में हमेशा रहे।

इस अवसर पर जिला उद्योग महाप्रबंधक प्रोमिला भारद्वाज, जिला भाषा अधिकारी नीलम चंदेल के अतिरिक्त गैर-सरकारी सदस्य रमेश गुप्ता, राकेश ठाकुर, संतोष जोशी, अविनाश कपूर, गोविन्द घोष उपस्थित रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसुंदरनगर ! कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा ऊर्जा बचाव के बारे में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन !
अगला लेखबिलासपुर ! नलवाड़ी मेले के लिए व्यापारियों में भारी उत्साह, धड़ाधड़ बिके मेले के प्लाट – रामेश्वर !