सुंदरनगर ! नलवाड़ और राज्य स्तरीय देवता मेले के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया !

0
1887
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुंदरनगर के राज्य स्तरीय नलवाड़ और राज्य स्तरीय देवता मेले के आयोजन को लेकर विधायक राकेश जम्वाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि 22 से 28 मार्च तक सुंदरनगर के जवाहर पार्क में होने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले में निकलने वाली जलेब में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री को न्यौता भेजा जाएगा। 29 मार्च से 2 अप्रेल तक होने वाले राज्य स्तरीय देवता मेले में एक भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। नलवाड़ मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचल कलाकारों को अधिमान दिया जाएगा। बॉलीवुड व पंजाबी गायक कलाकारों को भी शामिल किया जाएगा। मेले के फंड में बढ़ौतरी के लिए सभी विभागों को एसडीएम कार्यालय के माध्यम से छपाई जाने वाली पर्चियां वितरित की जाएगी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

विभागीय कार्य करवाने के लिए आने वाले लोगों से इन पर्चियों के माध्यम से कुछ राशि ली जाएगी। मेले में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता के लिए इस बार महिला पहलवानों को शामिल करने का प्रस्ताव भी रखा गया। विधायक ने कहा कि कुश्ती की सब कमेटी इस बारे निर्णय लेगी। कुश्ती प्रतियोगिता को दिखाने लिए अलग से स्क्रीन भी लगाई जाएंगी। उन्होंने मेले में सफाई व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, बिजली सप्लाई, पेयजल की सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को निदेश दिए। उन्होंने कहा कि मेले को सफल बनाने के लिए सभी की बराबर जिम्मेवारी होगी। इस मौके पर एसडीएम राहुल चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, डीएसपी गुरबचन सिंह, नप अध्यक्ष पूनम शर्मा, कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा, पार्षद जितेंद्र शर्मा, अनिल गुलेरिया, सोहन लाल सहित सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 19 फरवरी, 2020 बुधवार !!
अगला लेख!! राशिफल 28 फरवरी, 2020 शुक्रवार !!