जागोरी कार्यालय चम्बा में किया गया तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।

0
2754
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! जागोरी कार्यालय चम्बा में किशोरियों की तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता समन्वयक उमा कुमारी ने की। इसमें विकासखंड सलूनी से आठ किशोरी समूह से 34 किशोरिया भाग ले रही है। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किशोरियों में आत्मविश्वास पैदा करना और चुप्पी को तोड़ना है। इन 3 दिनों में कार्यशाला के माध्यम से किशोरियों को बच्चों से संबंधित हेल्पलाइन नंबर, गुड टच बैड टच, प्रबंधन बाल स्वास्थ्य, पोक्सो अधिनियम और लड़का लड़की भेदभाव पर समझ बनाई जाएगी। ताकि किशोरियों जुर्म व हिंसा के खिलाफ अपनी आवाज उठा सके। कार्यशाला में जानकारी का मुख्य माध्यम चर्चा/परिचर्चा, खेल, जागृति गीत,पठन – पाठन सामग्री और फिल्म रहेगा। इस कार्यशाला में जागोरी टीम से मखनी, रजनी, रुखसाना, ललिता भी शामिल रही।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखतत्तापानी ! बस तले कुचली महिला की मौत !
अगला लेखलाहौल ! युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने की जिला कार्यकारिणी की घोषणा !