ज्वाली ! विद्यालय ज्वाली के पारितोषिक वितरण समारोह मे अर्जुन ठाकुर द्वारा समानित हुए होनहार !

0
1671
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
ज्वाली ! राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जवाली मे शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन वड़ी धूमधाम से मनाया गया।जिसमें जवाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अर्जुन ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की ।मुख्य अतिथि विधायक अर्जुन ठाकुर के स्कूल मे पहुचते ही स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा ने पूरे स्टाफ व एसएमसी कमेटी सदस्यों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत मे मुख्य अतिथि ने मा सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विधायक अर्जुन ठाकुर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए राष्ट्रीय गीत गाने के उपरांत परेड की गई और बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। इस के उपरांत स्कूल के बच्चों द्वारा सास्कृतिक एवं पहाड़ी,पंजाबी,हरियाणावी , राज्यस्थानी गीतों पर नृत्य कर लोगों का मन मोह लिया। जिसमें आर्यन ने “तेरी मिटटी ” में देश भक्ति के गाने पर अपनी प्रस्तुति देते हुए सभी के दिलों को झजोड़ कर रख दिया। तो वहीं हारतीश राणा ने सोलो डांस कैंडल लाइट डिनर पर सभी लोगों को सिटी वजाने पर मजवूर कर दिया।  तो वही रीया एंड पार्टी ने राज्यस्थानी गाने” वनो रे ” पर इतनी अच्छी प्रस्तुति दी की जिसकी हर कोई प्रशसां कर रहा था।इस के उपरांत प्रियंका एंड पार्टी ने पंजाबी गाने “जट थे ज़मीन ” गाने पर डांस कर खूव धमाल मचाई। । इस के उपरांत दहेज प्रथा को एव नशा मुक्ति पर सकिट कर के लोगों को जागरूक किया गया। 
 
 इस के उपरांत प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।कार्यक्रम के अन्त मे प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि विधायक अर्जुन ठाकुर को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा मैरिट लिस्ट मे वह विभिन्न प्रतियोगिताओं में आए छात्रों को मैरिट सार्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह दिए गए । इस दौरान बिधायक अर्जुन ठाकुर ने कहा कि सफलता का मूल मंत्र जिज्ञासा है परिश्रम व समर्पण का जीवन में विशेष महत्व हैं इस दौरान बिधायक द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर वच्चाे काे सम्मानित किया गया। तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए विधायक निधि से 11हजार रूपए की राशि दी गई। इस मौके नगर पंचायत उपाध्यक्ष एडवोकेट तिलक रपोत्रा , मनोनीत पार्षद नितू कुमारी, पार्षद राजकुमारी, गगन परमार,गौरख महाजन,एसएमसी प्रधान गुरदीप सिंह,भाजपा जिला महांमत्री राकेश भाजवा, एडवोकेट प्रितम राणासंदीप चिमां,जितेंद्र ठाकुर,कवि ठाकुर ,सुरेश गुलेरिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष मधु वाला , सतीश गोल्डी,रजिंद्र कौंडल, दिनेश निखिल,तरसेम चौधरी,तरसेम जट, जसविंदर सिंह, पंकज डोगरा, आइपीएच एसडीओ पुनीत भारती,ल विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य व काफी संख्या मे छात्रों के अभिभावक मौजूद रहे। पार्टी विज्ञापनदाता है खवर फोटो सहित लगाए
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी शिवरात्रि महोत्सव के आयोजन से जुड़ी सारी प्रक्रिया होगी लिपिबद्ध !
अगला लेखकरसोग ! करंट से एक हाथ खोने के बाद भी अंजना ने नहीं हारी हिम्मत, पास की जेआरएफ परीक्षा !