करसोग ! करंट से एक हाथ खोने के बाद भी अंजना ने नहीं हारी हिम्मत, पास की जेआरएफ परीक्षा !

0
1554
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

करसोग ! करंट से एक हाथ गंवा देने के बाद भी करसोग की अंजना ठाकुर ने हिम्मत नहीं हारी। सेट पास करने के बाद अंजना ने पहले प्रयास में ही वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद सीएसआईआर की कठिन परीक्षा उत्तीर्ण कर जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ ) में अपनी जगह बना ली है। जमा दो की पढ़ाई पांगणा स्कूल से की और करसोग कॉलेज से बीएससी की। अब विवि में एमएससी कर रही हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

अंजना ठाकुर का सपना प्रोफेसर बनना है। अंजना ठाकुर जब बीएससी के चौथे सेमेस्टर में थी। तब करंट से एक हाथ खोना पड़ा। लेकिन, अंजना ने हिम्मत नहीं हारी। माता चिंता देवी, पिता हंसराज और भाई गंगेश के सहयोग से अंजना को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल, वनस्पति शास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. देसराज ठाकुर ने अंजना ठाकुर की सफलता पर बधाई दी है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखज्वाली ! विद्यालय ज्वाली के पारितोषिक वितरण समारोह मे अर्जुन ठाकुर द्वारा समानित हुए होनहार !
अगला लेख!! राशिफल 1 फरवरी, 2020 शनिवार !!