सोलन ! एक लाख सीसीटीवी कैमरे की निगरानी से पुलिस रखेगी चुनावो पर पैनी नजर : संजय कूंडू !

0
558
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सोलन , 29 मार्च ! हिमाचल प्रदेश में एक लाख सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में पुलिस प्रशासन चुनावों से पहले हर गतिविधी पर रखेगी नजर वहीं अभी तक सोलन , सिरमौर व पुलिस जिला बूंदी में 30 प्रतिषत अस्ला ही हुआ है जमा यह बात पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने सोलन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

संजय कुंडू ने कहा कि पुलिस चुनावों के लिए पूर्णतया तैयार है। इसके लिए अभी करीब 28 अंतराजीय नाके लगाये गये है। पुलिस महानिदेशक ने इस से पूर्व सोलन में सिरमौर , सोलन व पुलिस बद्दी के अधिकारियों के साथ चुनावों के संदर्भ में बैठक की ।

पुलिस महानिदेषक संजय कूंडू ने बताया कि पुलिस की तैयारियां पूर्ण है। अंतराजीय नाके लगाये गये है। वहीं सभी एसएचओ को फूट पेट्रोलिंग के निर्देष दिये गये है। उन्होंने कहा कि चुनावो को पारदर्शी व निष्पक्ष बनाने के लिए वह पुलिस अधिकारियों से बैठके कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस दौरन मादक पदार्थ, नशा तस्करी नकदी इत्यादी पर पैनी नजर रखी जा रही है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! कार के अनियंत्रित होकर गिरने से 5 लोग हुए घायल !
अगला लेखबिलासपुर ! राज्य स्तरीय ग्रीष्मोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने के लिए 299 कलाकारो ने ऑडिशन दिए !