सोलन ! नहीं मिला नगरनिगम सोलन को मेयर व डिप्टी मेंयर मात्र एक निर्दलीय पार्षद ने बैठक में लिया भाग !

0
726
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सोलन ,4 दिसम्बर ! नगर निगम सोलन में मेयर व डिप्टी मेयर के शेष कार्यकाल के लिए आज चुनाव होने थे। दोपहर 12 बजे से प्रशासन से सभी औपचारिकताएं आरम्भ कर दी थी लेकिन मात्र एक ही निर्दलीय पार्षद ने बैठक में भाग लिया ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

काँग्रेस व भाजपा के पार्षद इस बैठक से नदारद दिखे। अब यह चुनाव सात दिसम्बर से पूर्व करवाया जायेगा। उल्लेखनीय है। सोलन नगर निगम में कांग्रेस का कब्जा था कांग्रेस के मेयर डिप्टी मेयर थे अब कांग्रेस में गुटबाजी के चलते एकजुटता नहीं बन पा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री सहित सरकार के दो अन्य मंत्री पार्षदों के साथ बैठके कर मनाने का प्रयास कर रहे है। लेकिन पार्षद अपने ही मंत्रियों को दरकिनार करती नजर आ रही है। ये ही कारण है स्पष्ट बहुमत के बाद भी मेयर व डिप्टी मेयर काॅग्रेस नहीं बना पाई।

अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव ने बताया कि चुनाव की औपचारिकताएं पूर्ण की गई है। आज एक पार्षद के अलावा कोई भी पार्षद चुनावी प्रक्रिया में नहीं आया उन्होंने बताया कि सात दिसम्बर तक चुनाव करवा दिये जायेंगे प्रशासन ने आगामी प्रकिया आरम्भ कर दी है व पार्षदों को सूचित किया जा रहा है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! पांच राज्यों के चुनाव नतीजों पर पार्टी हाई कमान करेगा मंथन : नरेश चौहान !
अगला लेखशिमला ! एक साल के कार्यक्रम की न मुझे जानकारी न ही कॉन्फिडेंस में लिया-प्रतिभा सिंह !