ऊना ! उपमुख्यमंत्री ने की अपील, रक्तदान कर लोगों के जीवन को बचाएं !

0
1506
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

ऊना, 4 जून – उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना के दुलैहड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान कर लोगों के जीवन को बचाने में अपनी भूमिका अवश्य निभाएं। उन्होंने विशेष तौर पर युवाओं से अपील की कि वह इस पुनीत कार्य में हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लें।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उपमुख्यमंत्री ब्रिंग स्माइल संस्था द्वारा पत्रकार स्वर्गीय श्री राजीव पाठक की याद में सामुदायिक केंद्र दुलैहड में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान के प्रति लोगों के उत्साह एवं जागरूकता को देखकर मन प्रसन्न हुआ।

उपमुख्यमंत्री ने इस दौरान अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल में पेश आने वाली दिक्कतों और समस्याओं पर भी गौर किया।

उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस प्रदेश सचिव सतीश बिट्टू, जिला परिषद सदस्य नरेश कुमारी, युवा कांग्रेस सचिव नितीश शर्मा, बीडीसी सदस्य जोधविंदर सिंह और रमा देवी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलैहड़ में तैनात चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखऊना ! वर्तमान सरकार का कार्यकाल होगा आदर्श – मुकेश अग्निहोत्री !
अगला लेखऊना ! आम आदमी की सेवा के एजेंडे पर आगे बढ़ रही है सरकार – मुकेश अग्निहोत्री !