चम्बा ! ज़िला की 11आबकारी इकाइयां हुई नीलाम ! 

आरक्षित मूल्य से 22.27 प्रतिशत की रही बढ़ोतरी सुलतानपुर आबकारी यूनिट के लिए सबसे ज्यादा 13 करोड़ 10 लाख की रही उच्चतम बोली

0
338
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ,18 मार्च !  ज़िला की 11आबकारी इकाईयों की नीलामी को लेकर उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में आज आवंटन कमेटी द्वारा निविदा और बोली प्रक्रिया को पूर्ण किया गया ।बचत भवन में आयोजित नीलामी प्रक्रिया में कुल 27 निविदाएं प्राप्त हुई ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

नीलामी प्रक्रिया में 11 आबकारी इकाईयों के निर्धारित कुल आरक्षित मूल्य 88,93,93,725 रुपये की तुलना में 108,79,96,288 रुपयों की निविदाएं एवं बोली प्राप्त हुई। यह राशि आरक्षित मूल्य से 22.27 प्रतिशत अधिक है। ज़िला में आबकारी यूनिट के तहत भरमौर, सुलतानपुर, चंबा ,कियाणी, लूणा, डलहौजी, बनीखेत,चुवाड़ी, सिहूंता,तीसा व सलूणी के तहत कुल 137 बिक्री दुकानें हैं ।

आबकारी यूनिट भरमौर के तहत कुल 2 निविदाएं प्राप्त हुई । इसमें बलबीर सिंह को 10 करोड़ 50 लाख रुपये की उच्चतम निविदा प्रक्रिया और बोली के बाद आवंटित किया गया । इसके पश्चात आबकारी यूनिट सुलतानपुर के लिए कुल 2 निविदाएं प्राप्त हुई । इसमें ध्रुव सिंह को 13 करोड़ 10 लाख रुपये की उच्चतम निविदा प्रक्रिया और बोली के बाद आवंटित किया गया ।

इसी तरह चम्बा आबकारी यूनिट के लिए कुल एक निविदा प्राप्त हुई । इसे एसपी ढल को 10 करोड़ 08 लाख रुपये की उच्चतम निविदा प्रक्रिया और बोली के बाद आवंटित किया गया । कियाणी आबकारी यूनिट के लिए एक आवेदन प्राप्त हुआ । इसे प्रदीप बड़ोत्रा को 8 करोड़ 51 लाख रुपये की उच्चतम निविदा प्रक्रिया और बोली के बाद आवंटित किया गया ।

लूणा आबकारी यूनिट के लिए कुल 4 आवेदन प्राप्त हुए । इसे महेंद्र सिंह को 5 करोड़ 36 लाख रुपये की उच्चतम निविदा प्रक्रिया और बोली के बाद आवंटित किया गया । डलहौजी आबकारी यूनिट शेरे पंजाब वाइन कंपनी को आवंटित किया गया । इसके लिए कुल 2 निविदाएं प्राप्त हुई । निविदा प्रक्रिया और बोली के बाद 10 करोड़ 29 लाख रुपयों की उच्चतम बोली राशि पर आवंटित किया गया ।

बनीखेत आबकारी यूनिट भी शेरे पंजाब वाइन कंपनी ने हासिल किया । इसके लिए कुल 3 निविदाएं प्राप्त हुई । निविदा प्रक्रिया और बोली के बाद 10 करोड़ 29 लाख 1313 रुपयों की उच्चतम बोली राशि पर आवंटित किया गया। इसके बाद चुवाड़ी आबकारी यूनिट के लिए कुल 5 आवेदन प्राप्त हुए । इसे फ्रेंड्स वाइन एंड कंपनी को 9 करोड़ 63 लाख रुपये की उच्चतम निविदा प्रक्रिया और बोली के बाद आवंटित किया गया ।

सिहूंता आबकारी यूनिट के लिए कुल 4 आवेदन प्राप्त हुए । इसे फ्रेंड्स वाइन एंड कंपनी को 10 करोड़ 50 लाख रुपये की उच्चतम निविदा प्रक्रिया और बोली के बाद आवंटित किया गया । इसी तरह तीसा आबकारी यूनिट के लिए वीआरएस वाइन ने उच्चतम निविदा और बोली लगाकर आवंटन हासिल किया । इसके लिए कुल एक निविदा प्राप्त हुई और उच्चतम बोली 7 करोड़ 73 लाख रुपयों की रही ।

सलूणी आबकारी यूनिट के लिए कुल 2 आवेदन प्राप्त हुए । इसे भी वीआरएस वाइन ने 12 करोड़ 75 लाख रुपये की उच्चतम निविदा प्रक्रिया और बोली के बाद आवंटन अपने नाम किया । नीलामी प्रक्रिया में पर्यवेक्षक के रूप में राज्य कर एवं आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त आरडी जनार्था, संयुक्त आयुक्त रविंद्र कुमार , उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी चंबा कंवर शाह देव कटोच, सहायक आयुक्त बीन प्रसाद थापा सहित प्रेम कुमार शर्मा, शिव महाजन, मुनीत गुलेरिया, रवि कुमार, नूतन महाजन, रशिम , अवनीश कुमार मौजूद रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! प्राचीन लोक सांस्कृतिक विरासत का सवर्धन आवश्यक: अभिषेक गर्ग ! 
अगला लेखचम्बा ! केंद्र सरकार के बजट की नकल करने का कांग्रेस ने किया प्रयासःजय सिंह !