कुल्लू ! अखाड़ा बाजार में 2 दिवसीय फाग मेले का हुआ समापन !

0
292
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

कुल्लू , 09 मार्च ! जिला कुल्लू के मुख्यालय अखाड़ा बाजार में दो दिवसीय मेले का वीरवार को समापन किया गया। 2 दिनों तक इस मेले में कई सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की गई। जिसमें हिमाचल प्रदेश के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके अलावा स्कूली छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

यह मेला देवता ध्रुव ऋषि के सम्मान में मनाया गया। फाग मेला कमेटी के अध्यक्ष विशाल सूद ने बताया कि कई सालो से यह मेला मनाया जा रहा है। लेकिन अब बीते कुछ सालों से अब इसे विस्तृत रूप दिया जा रहा है। जिसमें कई अन्य कार्यक्रम भी शामिल किए गए हैं। विशाल सूद ने बताया कि वीरवार को मेले के अंतिम दिन महिलाओं के द्वारा कुल्लवी नृत्य किया गया और देव खेल का भी आयोजन किया गया।

जिसमें देवता ने आने वाले समय के लिए सुख-समृद्धि की भविष्यवाणी भी की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों को पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया गया। वहीं मेले के पहले दिन देवता ध्रुव ऋषि ने अखाड़ा बाजार से रामशिला की भी परिक्रमा की और लोगों ने भी देवता का आशीर्वाद ग्रहण किया।

 

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! जिला में होगा 14वां जनजातीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम, पांच राज्यों के युवा पहुंचेंगे शिमला !
अगला लेखसोलन ! कल से आरम्भ होगी बोर्ड की परीक्षाए !