शिमला ! नए विधायकों की शिमला विधानसभा में दो दिवसीय ट्रेनिंग सम्पन्न !

0
196
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला , 31 जनवरी [ विशाल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश 14 वीं विधानसभा में पहली बार चुनाव जीत कर आए 23 विधायकों के लिए आयोजित दो दिन का प्रशिक्षण आज सम्पन्न हुआ। इस कार्यशाला में पार्लियामेंट रिसर्च स्टडीज की टीम द्वारा विधायकों को प्रशिक्षण दिया गया। समापन पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान में विधायकों को संबोधित किया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि विधायकों को संसदीय प्रक्रिया और संवैधानिक विषयों पर, नियमों का ज्ञान होना आवश्यक है। विधायक के लिए समय की सीमा अवधि में अपनी बात को रखना, ऑनलाइन कामकाज निपटाना और उसे प्रभावी रूप से प्रस्तुत करना जरुरी है , इसके लिए दो दिन का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नए विधायकों के लिए काफी कारगर साबित होगा।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि इस बार विधानसभा में 23 नए विधायक पहली बार चुनकर आए है जबकि 3 विधायक उपचुनावों में जीतकर आये हैं। ऐसे मे आयोजित प्रशिक्षण के लिए काफी लाभदायक साबित होगा ।
और प्रदेश के बजट सत्र से पहले ये प्रशिक्षण लाभदायक होगा।

 

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! सरकार सीमेंट और ट्रक ऑपरेटरों के बीच को गंभीरता से लेकर जल्द निकालें समाधान:जयराम ठाकुर !
अगला लेखसोलन ! बद्दी की गति कार्गो से चिंतन चौधरी की चोरी हुई पिक-अप गाडी का नहीं लगा सुराग !