बिलासपुर ! उत्कृष्ट युवा मंडल पुरस्कार के लिए नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर ने मांगे आवेदन !

0
186
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर ,25 नवंबर ! नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के द्वारा उत्कृष्ट युवा मंडल युवा मंडल पुरस्कार के लिए पिछले वित्तीय वर्ष की गतिविधियों के ऊपर युवा मंडलों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इसके लिए कोई भी पंजीकृत युवा मण्डल जिसने वित्तीय वर्ष 01 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक युवा मण्डल द्वारा विभिन्न सामाजिक, खेलकूद, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, पोषण माह, स्वास्थ्य एवं स्वरोजगार इत्यादि संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया हो वो इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 दिसंबर 2022 रहेगी।
आवेदनों को जिला स्तरीय समिति द्वारा ● जाँचने के बाद सबसे अच्छा कार्य करने वाले युवा मण्डल का चयन किया जाता है। आवेदन प्रपत्र नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के जिला कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। जो युवा मण्डल जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करता है उसे 25000 रुपए की राशि पुरस्कार मे दी जाएगी एवं उसे राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए भी नामित किया जाएगा। राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले युवा मण्डल को 75000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 50000, तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 25000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
राज्य स्तर पर प्रथम आने वाले युवा मण्डल को राष्ट्रीय स्तर के लिए नामित किया जाएगा जिसमे सभी राज्यों से प्रथम आने वाले युवा मण्डल चयनित होंगे। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार 3,00,000/-, द्वितीय पुरस्कार 1,00,000/- एवं तृतीय पुरस्कार 50,000 /- रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। विदित रहे कि यह सारे पुरस्कार आपके जिला स्तर पर किए गए आवेदन के साथ कार्यक्रम की रिपोर्ट, संबंधित विभागों के प्रशंसा पत्र, सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया परसक्रियता, कार्यक्रम के तिथि आधारित फोटोग्राफ, क्लब के बैनर के साथ की गयी गतिविधियां, एवं क्लब का लेखा जोखा की रिपोर्ट लगानी अनिवार्य होती है। युवा मण्डल के कार्यक्रमों की रिपोर्ट को आवेदन प्रपत्र के साथ संलग्न करके नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के जिला कार्यालय में 08 दिसंबर 2022 तक अवश्य जमा करवाएँ।
Please Submit your Opinion Poll ? 

इस जनमत में पोल करने की समय अवधि समाप्त हो गयी है !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
हिमाचल में किसकी सरकार बन सकती है ?
https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! दुर्घटना में घायलों को रेड क्रास सोसाईटी के स्वंय सेवकों ने की मदद !
अगला लेखबिलासपुर ! जिला में मतगणना कर्मियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, उपायुक्त बोले 8 दिसंबर से पहले विभिन्न चरणों में मतगणना कर्मियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण !

चम्बा ! जिला मुख्यालय चम्बा में मतदाता जागरूकता के उपलक्ष्य में...

चम्बा , 27 अप्रैल ! स्वीट कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन चंबा द्वारा जिला मुख्यालय में...