शिमला ! हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल ने चुनाव आयोग को दी शिकायत !

0
327
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला , 31 अक्टूबर [ विशाल सूद ] ! हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल में सोशल मीडिया पर ओपीएस बहाली को लेकर फैलाई जा रही फेक न्यूज़ को लेकर चुनाव आयोग को शिकायत दी है। दरअसल, सोशल मीडिया पर सुबह से ही केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश की भाजपा सरकार को ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की के लिए हरी झंडी मिलने की खबरें चलाई जा रही थी। इसे लेकर हिमाचल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को फेक न्यूज़ पर नियंत्रण लगाने के लिए शिकायत दर्ज की है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल की ओर से दी गई शिकायत में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के ओएसडी रहे डॉ. मामराज पुंडीर पर भी कार्रवाई करने की मांग की गई है।

हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष प्रणय प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह की खबरों से लगातार लोगों को बरगलाने का काम किया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कुछ सरकारी कर्मचारी भी फेक न्यूज़ को फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने शिकायत देकर चुनाव आयोग से मांग की है कि फेक न्यूज़ फैला रहे लोगों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए। प्रणय प्रताप सिंह ने कहा कि अब तक हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल चुनाव आयोग को 75 से ज्यादा शिकायतें दे चुका है।

हाल ही में सूचना निदेशक के खिलाफ दी गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें पद से हटाया है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखधर्मशाला ! विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद !
अगला लेख!! राशिफल 01 नवंबर 2022 मंगलवार !!