सोलन ! दून में अब बचे छह उम्मीदवार, 3 राष्ट्रीय व 2 क्षेत्रीय दलों के अलावा 1 होगा आजाद उम्मीदवार !

0
588
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सोलन , [ बद्दी ] , 29 अक्तूबर [ पंकज गोल्डी ] ! दून विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को नाम वापिस लेने के अंतिम दिन चार उम्मीदवारों के नाम वापिस लेने के बाद मैदान में छह उम्मीदवार रह गए हैं। आज तीन बजे तक चार उम्मीदवार जिसमें तीन कवरिंग प्रत्याशी थे और एक निर्दलीय उम्मीदवार थे ने अपने अपने नाम वापस ले लिए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

निर्वाचन अधिकारी दून विधानसभा क्षेत्र नरेंद्र आहलूवालिया ने बताया कि नाम वापिस लेने के बाद अब दून विस में नागेंद्र चंद (बहुजन समाज पार्टी), परमजीत सिंह पम्मी (भारतीय जनता पार्टी), रामकुमार (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), बलवंत सिंह ठाकुर (राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी), स्वर्ण सिंह सैणी (आम आदमी पार्टी) व निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर देशराज चौहान मैदान में बचे हैं।

देशराज चौहान को क्रिकेट बल्लेबाज का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। मौके पर उपस्थित प्रत्याशियों व उनके अधिकृत एजेंटों को सभी के निशान प्रदान किए गए। निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रत्याशियों को परिचय पत्र भी प्रदान किए और उन सबको चुनाव आयोग की आवश्यक गाइडलाइन भी दी ताकि किसी भी प्रकार की उल्लंघना न हो।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसोलन ! बद्दी में चुनावों से पहले आबकारी विभाग का बड़ा एक्शन, ट्रक से पकड़ा शराब का जखीरा !
अगला लेखकिन्नौर ! आज़ाद प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी !