चम्बा ! एनएचपीसी के चमेरा पावर स्टेशन –I द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन !

0
290
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा , 21 अक्टूबर [ शिवानी ] ! एनएचपीसी के चमेरा पावर स्टेशन – I ने दिनांक 21.10.2022 को परियोजना चिकित्सालय, खैरी में अमनदीप अस्पताल, पठानकोट के सहयोग से पावर स्टेशन के कार्मिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों व स्थानीय जन के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का विधिवत उदघाटन श्री प्रवेश कुमार जैन, समूह महाप्रबंधक (प्रभारी), चमेरा पावर स्टेशन –I, II व III ने श्री अशोक कुमार नेलातुरी, महाप्रबंधक (ई&सी), श्रीमती भारती गुप्ता, महाप्रबंधक (सिविल),चमेरा पावर स्टेशन-I, अमनदीप अस्पताल, पठानकोट से पधारे विशेषज्ञ चिकित्सक दल एवं डॉ. सीमा चौधरी, वरिष्ठ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ॰ महेश चन्द्र, वरिष्ठ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री प्रवेश कुमार जैन, समूह महाप्रबंधक (प्रभारी), चमेरा पावर स्टेशन –I,II व III ने एनएचपीसी द्वारा समय समय पर अपने कार्मिकों एवं स्थानीय जनों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु आयोजित किए जा रहे ऐसे शिविरों की सराहना की।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 157 कार्मिकों, उनके परिवार के सदस्यों एवं स्थानीय लोगों ने लाभ उठाया । नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान हड्डी रोग, ईएनटी, स्त्री रोग, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी, जनरल सर्जन, मैडिसिन के विशेषज्ञों ने नि:शुल्क चिकित्सा सलाह दी । इस हैल्थ कैंप में नि:शुल्क ब्लड प्रैशर, ब्लड शुगर इत्यादि टेस्ट किए गए तथा आवश्यक दवाइयाँ भी दिए गए।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 21 अक्टूबर 2022 शुक्रवार !!
अगला लेखचम्बा ! चुनाव के दौरान हथियार ले जाने और उपयोग करने पर पाबंदी- जिला दण्डाधिकारी डीसी राणा !