सोलन ! भटौली कलां में पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीण – कई दिनों से नहीं आ रही नलों में पानी !

0
294
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सोलन , [ बद्दी ] , 19 सितंबर [ पंकज गोल्डी ] ! ग्राम पंचायत भटौली कला के तहत भटौली में पिछले कई दिनों से नलों में पानी न आने के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि ग्रामीणों को या तो बाबडिय़ों व तालाबों का गंदा पानी पीना पड़ रहा है या फिर महंगे टैंकर मंगवा कर अपनी प्यास बुझाई जा रही है। स्थानीय लोगों पदमदास, रामस्वरूप, शरीफ मोहम्मद, रफीक मोहम्मद, बिल्लु खान, सरीफां देवी, बलराज, भाग सिंह, शिव कुमार, नरेश कुमार का कहना है कि उनके  गांव को पानी थाना स्कीम से मिल रहा है। जहां 100 एच.पी. की मोटर की जरूरत है व विभाग ने 20/30 एच.पी. की मोटर लगाई हुई है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जिसके चलते उनके गांव तक पानी पहुंच ही नहीं पाता। ग्रामीणों ने स्वयं जाकर जब इस बात का मुआयना किया तो पाया कि पानी की कमी नहीं है बस विभाग के पास योजनावधि तरीके से जल वितरण की योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों को फोन करो तो यह लोग फोन ही नहीं उठाते। उन्होंने कहा कि अब चुनावों के दिन है व नेता गणों ने अपने चम्मचों के जरिए वोटबंदी करनी भी शुरू कर दी है। लेकिन ग्रामीणों ने यह मन बनाया है कि जिस भी पार्टी का नेता उनसे वोट मांगने के लिए आएगा उसे सबसे पहले यही पूछा जाएगा कि तुने पांच साल में उनके गांव के लिए क्या किया । उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीणों की पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो लोग चुनावों का बहिष्कार भी कर सकते हैं। एस.डी.ओ. आई.पी. एच. चमन कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें मीडिया के जरिए ग्रामीणों की पानी की समस्या के बारे में पता चला है व ग्रामीणों को जल्द इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसोलन ! श्री गोवर्धन महाराज सेवा मंडल पिछले पांच सालों से जरूरतमंदों को करवा रहा है हिंदू धामों की यात्रा !
अगला लेखसोलन ! अरुण ठाकुर बने किसान कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के संयुक्त सचिव !