बद्दी ! बीबीएन में गणेश चतुर्थी की धूम, पंडालों और घरों में विराज रहे गजानन !

0
930
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बद्दी, 31 अगस्त [ पंकज गोल्डी ] ! बुधवार से बीबीएन में गणेश चतुर्थी की धूम शुरू हो गयी है। आज बीबीएन के कई हिस्सों में गणेश की मूर्ति की स्थापना की गई। इस दौरान काफी चहल पहल देखने को मिली। ढोल धमाकों व डीजे की धुनों पर नाचते गाते हुए मनाते हैं और विसर्जन के समय तो गाड़ियों के लंबे लंबे काफिलों के साथ नाचते गाते ढोल धमाकों व डीजे की धुनों पर नदी में विसर्जन करते है। आज से शुरू हुई गणेश उत्सव करीब एक सप्ताह तक चलेगा। भले यह त्यौहार अधिकांश प्रवासी लोगो द्वारा मनाया जाता है। लेकिन अब इसमें काफी लोग स्थानीय भी हिस्सा लेने लगे है।  समिलेक्स ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ कर डायरेक्टर विभोर गोयल ने कम्पनी में कर्मचारियों के साथ मिलकर पूजा अर्चना कर मूर्ति स्थापना की वही हिल व्यू कॉलोनी में भी इस गणेश उत्सव की धूम शुरू हो गयी है। सोसाइटी के प्रधान एमपी टण्डन ने मूर्ति स्थापना कर लोगो के साथ पूजा अर्चना में हिस्सा लिया। कुणाल एल्मुनियम झाड़माजरी में भी कार्यक्रम में एमडी आशीष मित्तल ने मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में हिस्सा लिया। और पूजा अर्चना करवाई। कुंडल्स लोह उद्योग के एमडी मनीष सिंगला ने भी उद्योग में मूर्ति स्थापना कर पूजा अर्चना करवाई। बीबीएनआईए के अध्यक्ष राजिंदर गुलेरिया ने बताया कि बीबीएन में इस उत्सव की अपनी ही अलग पहचान है। सभी इसे मिलजुल कर मनाते हैं। एचडीएमए के राज्य अध्यक्ष डॉ राजेश गुप्ता,सतीश सिंघल,संजय शर्मा ने बताया कि इस त्यौहार की धूम ने एक अलग ही क्षेत्र को पहचान दी है इस लगता है कि मिनी इंडिया यहां पर रहता है। हिमाचल स्टील एसोसिएशन के अध्यक्ष मेघराज ने भी अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहां बीबीएन में अब लगभग सभी त्यौहार मनाए जाने लगे है लेकिन गणेश उत्सव की अपनी एक अलग ही रौनक रहती है। हल्के के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने भी इस त्यौहार की बधाई देते हुए कहा कि यह त्यौहार सहयोग और भाईचारे का प्रतीक है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबद्दी ! प्राण वायु को बचाने के लिए वृक्ष को बचाना है जरूरी – बालयोगी !
अगला लेखबद्दी ! क्योरटेक परागण व गौ सदन में 101 पौधे लगाकर मनाया गणेश उत्सव !

चम्बा ! जिला मुख्यालय चम्बा में मतदाता जागरूकता के उपलक्ष्य में...

चम्बा , 27 अप्रैल ! स्वीट कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन चंबा द्वारा जिला मुख्यालय में...