भरमौर ! भारी वारिश के कारण प्रंघाला नाला में फिर बढ़ा जल स्तर, मणिमहेश यात्रा पर रोक !

0
397
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा/भरमौर ! जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर और हडसर को जोड़ने वाला प्रंघाला नाला ने एक बार फिर अपना विकरालरूप धारण कर लिया है। उपमंडल भरमौर में हुई भारी बारिश की वजह से प्रंघाला नाला और आला नाला पर बनी सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है और कई जगहों पर भारी भूस्खलन भी हुआ है। जिस वजह से भरमौर हडसर मार्ग अवरूद्ध हो चुका है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जिस वजह से कोई भी व्यक्ति इस पर से उस पार नही जा सकता है। उपरोक्त सड़क को बहाल करने में कम से कम 2 से 3 दिन का समय लग सकता है। इसलिए प्रशासन से आम जनमानस से अनुरोध किया है कि जबतक सड़क मार्ग बहाल नही किया जाता तब तक मणिमहेश स्थान की और प्रस्थान न करें।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकुल्लू ! बादल फटने से गुगरा खड्ड में आई बाढ़, पानी में बही सड़क किनारे खड़ी गाडियां !
अगला लेखशिमला ! नेरवा में बीती रात को हुई तेज बारिश ने जमकर तबाही मचाई !