शिमला ! राम लाल ठाकुर के आरोप पर रणधीर शर्मा का पलटवार, बोले राम लाल ठाकुर के आंकड़े झूठे, प्रमाण सहित दिया करें बयान !

0
245
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! हिमाचल में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं सियासी बयानबाज़ी व आरोप प्रत्यारोप की राजनीति भी शुरू हो गई है. भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस के नेता राम लाल ठाकुर के आरोपों पर पलटवार किया है. रणधीर शर्मा ने पूछा कि कांग्रेस पार्टी के नेता झूठ बोलकर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे है. नैना देवी के विधायक राम लाल ठाकुर को तो झूठ बोलने का अवार्ड दिया जाना चाहिए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कर्ज को लेकर राम लाल ठाकुर ने झूठे आंकड़े प्रस्तुत किए हैं. 2017 में 47 हज़ार करोड़ से ज्यादा कर्ज था. जो अब 63 हज़ार करोड़ हुआ है. वर्तमान जय राम सरकार ने 17315 हजार करोड़ का कर्ज अभी तक लिया है. जबकि वीरभद्र सरकार ने 19199 हज़ार करोड़ का कर्ज पांच साल में लिया।

डबल इंजन सरकार विकास को आगे बढ़ा रही है रेलवे विस्तार हो रहा है. जिसको कांग्रेस पार्टी के नेता पचा नही पा रहे है. फॉरलेन निर्माण में कांग्रेस के समय भ्रस्टाचार की वजह से काम अटके रहे जिनको भाजपा सरकार के दौरान गति मिली. राम लाल ठाकुर अपने लगाए आरोपों के प्रमाण दें. एम्स जब तैयार होगा उसका उद्घाटन होगा।

. पांच साल में एम्स बनाकर तैयार किया है. जिसकी कांग्रेस पार्टी का सराहना करनी चाहिए. डबल इंजन की सरकार के कार्यों को देखते हुए जनता फ़िर भाजपा की सरकार बनायेगी. नैना देवी ट्रस्ट के पैसे के दुरूपयोग पर उन्होंने कहा कि राम लाल ठाकुर इसका प्रमाण दे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! वन विभाग में अवार्ड वितरण में हुई बंदरबांट, 15 अगस्त से सिर पर कफ़न बांधकर करेंगे आमरण अनशन प्रकाश बादल !
अगला लेखहमीरपुर ! कांग्रेस की गुटबाजी आयी सामने,बैठक में नेता व कार्यकर्ता आपस मे भिड़े !