शिमला ! प्रेस क्लब ऑफ शिमला में 15 जुलाई को मीडिया कर्मियों के लिए मेडिकल कैम्प, निःशुल्क होंगे ब्लड टैस्ट !

0
312
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! प्रेस क्लब ऑफ शिमला द्वारा 15 जुलाई (शुक्रवार) को मीडिया कर्मियों के लिए निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगाया जाएगा। इसका आयोजन प्रातः 8:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक प्रेस क्लब परिसर में होगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

मैडीकल कैम्प में कार्डियोलोजी और डायबिटीज सहित अन्य गम्भीर बीमारियों के टैस्ट निःशुल्क किये जाएंगे। जिनमें *कम्पलीट ब्लड काउंट (सीबीसी), लिवर फंक्शन टैस्ट (एलेएफ्टी), रेनल फंक्शन टैस्ट (आरेएफटी), कोलेस्ट्रॉल टैस्ट (लिपिड प्रोफाइल), थायराइड और ब्लड सूगर (एफबीएस) टैस्ट शामिल हैं। सभी ब्लड टैस्ट खाली पेट होंगे और इनकी जांच आईजीएमसी की लैब में होगी। जांच रिपोर्ट अगले दिन यानी शनिवार को प्रेस क्लब परिसर में उपलब्ध करवाई जाएगी।

प्रेस क्लब ऑफ शिमला के अध्यक्ष उज्ज्वल शर्मा ने बताया कि यह निःशुल्क ब्लड टैस्ट कैम्प आईजीएमसी शिमला के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।आईजीएमसी के एक डॉक्टर व आठ लोगों का नर्सिंग व टेक्नीशियन स्टाफ इस कैम्प में मौजूद रहेगा। उन्होंने प्रेस क्लब सदस्यों और मीडिया कर्मियों से इस कैम्प का लाभ उठाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि ब्लड टैस्ट करवाने वाले मीडिया कर्मी सुबह कुछ भी खाकर नहीं आएं। खाली पेट होने पर ही ब्लड सैंपल लिए जा सकेंगे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिला में कुल 6 करोड 29 लाख रूपये होंगे व्यय-पंकज राय !
अगला लेखशिमला ! वन विभाग में मिनिस्ट्रियल स्टाफ की भूमिका अहम : प्रवीण टॉक !