सुन्नी ! आईटीआई की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का का समापन समारोह धूमधाम से हुआ !

0
1377
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुन्नी में जिला शिमला आईटीआई की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का का समापन समारोह धूमधाम से हुआ। समापन अवसर पर उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण निशांत कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे उनके साथ अध्यक्ष नगर पंचायत सुन्नी प्रदीप शर्मा व नायब तहसीलदार सलीम मोहम्मद बतौर विशेष मौजूद रहे। सर्वप्रथम खिलाड़ियों ने मुख्य अतिथि को मार्च पास्टा की सलामी दी जिसके बाद संस्थान के कार्यकारी प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक सचिव सतीश कुमार ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।उपमंडलाधिकारी निशांत कुमार ने प्रतियोगिता में विजेता टीमों को बधाई दी तथा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। खेलकूद प्रतियोगिता में 21 आईटीआई के लगभग 500 से अधिक खिलाड़ी भाग लिया। प्रतिस्पर्धा में ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी आईटीआई शिमला तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में ओवरआल ट्रॉफी आईटीआई मशोबरा ने प्राप्त की।
मार्च पास्ट में आईटीआई कांगल ने प्रथम सुन्नी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में आईटीआई शिमला विजेता व आईटीआई सुन्नी उपविजेता,
बास्केटबॉल में आईटीआई प्रगतिनगर विजेता व आईटीआई कुमारसेन उपविजेता, खो खो में आईटीआई शिमला विजेता व आईटीआई ठयोग उपविजेता वॉलीबॉल में आईटीआई शिमला विजेता आईटीआई जुब्बल उपविजेता, कबड्डी में आईटीआई कांगल विजेता व आईटीआई चौपाल उपविजेता
एकल गान में प्रथम आईटीआई मशोबरा, द्वितीय आईटीआई रामपुर व तृतीय आईटीआई कुमार सेन, समूह गान में प्रथम आईटीआई मशोबरा, द्वितीय
आईटीआई रामपुर तृतीय आईटीआई जलोग, स्किट
में प्रथम आईटीआई मशोबरा, द्वितीय आईटीआई टिक्कर, लोक नृत्य में प्रथम आईटीआई मशोबरा, द्वितीय आईटीआई कुमार सेन व तृतीय आईटीआई रामपुर। जैबलिन थ्रो मे गौरव आईटीआई खड़ाहन प्रथम, सुशांत आईटीआई चिडगांव द्वितीय वह ऋषभ आईटीआई टिक्कर तृतीय, डिस्कस थ्रो में ऋषभ आईटीआई टिक्कर प्रथम, मनोज आईटीआई चौपाल द्वितीय वा हेमंत मेहता आईटीआई रामपुर तृतीय, लॉन्ग जंप में सौरव सिसोदिया आईटीआई नेरवा प्रथम, हर्ष आईटीआई जुन्गा द्वितीय, सचिन शर्मा आईटीआई शिमला तृतीय, शॉटपुट में अक्षित शर्मा आईटीआई जुब्बल प्रथम, ऋषभ आईटीआई टिक्कर द्वितीय व मोहित आईटीआई चौपाल तृतीय, 1500 मीटर रेस में हेमराज आईटीआई शिमला प्रथम, राजेंद्र सिंह आईटीआई नेरवा द्वितीय व गुरुदत्त आईटीआई चौपाल तृतीय, 800 मीटर रेस में हेमराज आईटीआई शिमला प्रथम, प्रशांत आईटीआई टिक्कर द्वितीय व विजय सिंह आईटीआई मशोबरा तृतीय, 400 मीटर रेस में अतुल कुमार आईटीआई चौपाल प्रथम, गुरुदत्त आईटीआई चौपाल द्वितीय व आशीष आईटीआई नेरवा तृतीय, 200 मीटर रेस में राजेंद्र सिंह आईटीआई नेरवा प्रथम, सचिन शर्मा आईटीआई शिमला द्वितीय व पंकज कुमार आईटीआई चौपाल तृतीय, 100 मीटर रेस में अमनदीप पंडित आईटीआई चौपाल प्रथम, सचिन शर्मा आई के शिमला द्वितीय व हरदेव आईटीआई शिमला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमुख्यमंत्री ने केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा से भेंट की !
अगला लेखचम्बा ! प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक से संबंधित जागरूकता गतिविधियों को लेकर कार्यक्रम आयोजित !