सोलन ! नौणी विवि ने विभिन्न पदों के लिए दस्तावेज़ मूल्यांकन एवं टाइपिंग टेस्ट की तिथियां की अधिसूचना की जारी !

0
311
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सोलन ! डॉ. यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी ने विश्वविद्यालय द्वारा विज्ञापित कई पदों के लिए दस्तावेज मूल्यांकन और टाइपिंग टेस्ट की तिथियां अधिसूचित कर दी है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी (पोस्ट कोड 206) के लिए टाइपिंग टेस्ट और दस्तावेजों के मूल्यांकन की तिथि 6 जून को सुबह 10:00 बजे निर्धारित की गई है। स्टोरकीपर-सह-क्लर्क (पोस्ट कोड 207) और लाइब्रेरी असिस्टेंट (पोस्ट कोड 214) के लिए टाइपिंग टेस्ट और दस्तावेज मूल्यांकन की तिथि क्रमशः 7 जून को सुबह 10:00 बजे और 11:30 बजे निर्धारित की गई है।

जूनियर इंजीनियर सिविल (पोस्ट कोड 204) और ड्राफ्ट्समैन (पोस्ट कोड 202) के लिए दस्तावेज़ मूल्यांकन क्रमशः 8 जून को सुबह 10:00 बजे और दोपहर 2:00 बजे होगा। तकनीकी सहायक ग्रेड-I फील्ड (पोस्ट कोड 205) के पद के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेज 8 जून को दोपहर में 3.30 बजे चेक किए जाएंगें। फील्ड सहायक (पोस्ट कोड 208) और केयरटेकर (पोस्ट कोड 217) के पदों के लिए उम्मीदवारों के दस्तावेज मूल्यांकन क्रमशः 9 जून को सुबह 10:00 बजे और दोपहर 3:00 बजे को किए जाएगें।

जबकि जूनियर तकनीशियन प्रयोगशाला (पोस्ट कोड 209) के दस्तावेज मूल्यांकन 10 जून को सुबह 10:00 बजे होंगें। विश्वविद्यालय ने विभिन्न पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! मुख्यमंत्री ने श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में 43.05 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनााओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए !
अगला लेखशिमला ! शिमला में 19 और 20 जून को आयोजित होगा गुरु तेज बहादुर का 400वां प्रकाश उत्सव !