चम्बा ! एजुकेशन सोसाइटी चाइल्डलाइन (1098) चम्बा द्वारा आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को “बाल-सरंक्षण” के विभिन्न मुद्दों के संबंध में किया जागरूक !

0
305
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! एजुकेशन सोसाइटी चाइल्डलाइन (1098) चम्बा द्वारा *चम्बा उपमंडल की ग्राम पंचायत उदयपुर के आंगनवाडी केंद्र ढांपू में आउटरीच कार्यक्रम* का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान चाइल्डलाइन टीम काउंसलर नीता देवी व टीम सदस्य पंकज कुमार द्वारा उपस्थित बच्चों व व्यस्कों के साथ बाल-संरक्षण के संबंध में विस्तारपूर्वक संवाद किया व उन्हें *चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098* द्वारा शोषण के शिकार 0 से 18 वर्ष के बच्चों व कुछ विशेष परिस्थितियों में 25 वर्ष आयु वर्ग तक के युवक-युवतियों हेतु प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

टीम द्वारा मुफ्त फोन सेवा 1098 के माध्यम से अनाथ अर्ध-अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल-विवाह की बुराई, बाल-मजदूरी के दुष्परिणाम, छेड़छाड़ से पीड़ित व अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों हेतु चाइल्ड लाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

उन्हें बताया गया कि यदि किसी के द्वारा नाबालिग बच्चों को बहलाया-फुसलाया जाता है तो इसे किसी भी रूप में नजर अंदाज ना किया जाए! उन्हें नशे से दूर रहने हेतु भी प्रेरित किया गया! बच्चों को सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों के बारे में भी अवगत करवाया गया! उपस्थित बच्चों को सुरक्षित स्पर्श एवं असुरक्षित स्पर्श के संबंध में भी अवगत करवाया गया।

साथ ही इस संबंध में अध्यापकों से भी आग्रह किया गया कि वे भी समय-समय पर बच्चों व उनके अभिभावकों को इस संबंध में जागरूक करते रहें! लोगों से यह आवाहन किया गया कि वे बच्चों से जुड़ी किसी भी समस्या की सूचना चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर देना सुनिश्चित करें।

साथ ही अभिभावकों को *बच्चों के पोषण* के संबंध में विशेष ध्यान देने हेतु भी आग्रह किया गया! कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राधना कुमारी, सहायिका वीना देवी, आशा कार्यकर्ता आशा कुमारी सहित कुल 5 बच्चों व 10 महिलाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! राजनीतिक फायदे के लिए गलत तरीके से किया गया था डीलिमिटेशन – सिम्मी नंदा !
अगला लेखशिमला ! राज्यपाल ने विद्यार्थियों को बाल रक्षा किट वितरित की !