शिमला ! राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन !

0
756
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शिमला के गेट थिएटर में युवा कांग्रेस ने किया चित्र प्रदर्शनी का आयोजन, 21 मई तक चलेगी प्रदर्शनी, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन ने किया शुभारंभ ।।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा शिमला की ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिसमें राजीव गांधी की जीवनी को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रदेश के कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन ने किया यह प्रदर्शनी 21 मई राजीव गांधी की पुण्यतिथि तक चलेगी और कांग्रेस इस बार पुण्यतिथि गेटी थिएटर में ही मनाएगा । जहा राष्ट्रीय स्तर के कांग्रेस के नेताओं की भी इसमें शामिल होने की संभावना है । इस प्रदर्शनी में राजीव गांधी के बचपन से लेकर अंतिम क्षणों तक के चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है इस प्रदर्शनी में शिमला शहर के स्कूलों के बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है और उन्हें राजीव गांधी के बारे में जीवन के बारे में बताया जाएगा इस मौके पर  कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन  ने युवा कांग्रेस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को पूर्व के प्रधानमंत्री के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है और युवा कांग्रेस द्वारा यहां पर यह राजीव गांधी की के जीवन पर चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है इसे युवा पीढ़ी उनके बारे में जान पाएगी उन्होंने ने कहा कि वह राजीव गांधी को नजदीक से जानते थे उनके साथ काम किया है उन्होंने हिमाचल युवा कांग्रेस का अध्यक्ष उन्हें बनाया था उनके साथ काम करने का मौका मिला था और राजीव गांधी काफी साधारण व्यक्ति थे उनके चेहरे पर हमेशा तेज रहता था जिसकी तरफ लोग आकर्षित होते थे उनके समय में ही टेक्नोलॉजी देश में आई और देश ने काफी विकास किया है लेकिन उन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने देश के लिए बहुत बड़ा बलिदान दिया है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसिरमौर ! हरिपुरधार में कार गहरी खाई में गिरी, चार पर्यटक गंभीर रुप से घायल !
अगला लेखहिमाचल भाजपा पीएम मोदी के नेतृत्व में आठ साल के सुशासन का जश्न मनाएगी !