शिमला ! आढ़तियों के पास फसी सेब बागबानों की करोड़ो की पेमेंट, सेब सीजन से पहले बड़े आंदोलन की दी चेतावनी !

0
819
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! सेब बागबानों को तीन साल बाद भी मेहनत की कमाई के लिए दर- दर भटकना पड़ रहा है। आढ़तियों के पास बागबानों की करोड़ो की पेमेंट फंसी है जिसे दिलाने में सरकार भी नाकाम रही है। बागबानों ने सरकार से मांग की है कि इसके लिए एपीएमसी एक्ट में ठोस प्रावधान किए जाए ताकि बागबानों को सेब की पेमेंट समय पर मिले। ऐसा न करने पर बागबानों ने बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

सयुंक्त किसान मंच के सदस्य कुलदीप शर्मा ने कहा कि सेब बागबान आढ़तियों की मनमानी से परेशान है। 2017 से बागबानों के लाखों रुपये की अदायगी आढ़तियों ने नही की है। ऐसे में बागबानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए एसआईटी का गठन किया गया था लेकिन वह एसआईटी भी कुछ नही कर पाई है। हर वर्ष बागबानों के साथ धोखा होता है। सरकार एपीएमसी एक्ट को लागू करें जिससे उन्हें नकद भुगतान मिल सके। उन्होंने कहा कि बागबान इस समस्या को लेकर सेब सीजन से पहले सड़को पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! दिल्ली स्वास्थ्य मॉडल देशभर में नम्बर वन, आप की लोकप्रियता देखकर सुरेश कश्यप कर रहे अनाप शनाप बयानबाजी – गौरव शर्मा !
अगला लेखचम्बा/भरमौर ! लेच के पास रावी में गिरी कार, दो की मौत !