शिमला ! जेपी नड्डा ने जयराम सरकार के कामों की जमकर की तारीफ, कांग्रेस पर साधा निशाना !

बोले चार राज्यों मिशन रिपीट के बाद अब हिमाचल की बारी।

0
999
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! बीजेपी ने हिमाचल में चुनावीं शंखनाद कर दिया है। प्रदेश में नगर निगम चुनावों के बाद वर्ष के अंत मे विधानसभा चुनाव होने हैं जिसका बिगुल बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फूंक दिया है। नड्डा ने शिमला में विधानसभा से पीटरहॉफ तक रोड़ शो किया और पीटरहॉफ में जनसभा कर कार्यकर्ताओं में नया जोश भरकर विरोधी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जेपी नड्डा ने पीटरहॉफ में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीजेपी चार राज्यो में फिर से स्थापित हुई है। मोदी की नीतियों ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के आंसू पोछे है। कांग्रेस की यूपी में 399 में से 387 सीटों पर जमानत जब्त हुई है। वन्ही आप की सभी सीटों पर जमानत जब्त हुई है। उन्होंने कहा कि यूपी उत्तराखंड में सरकार हमारी है अब हिमाचल की बारी है। कांग्रेस ने प्रदेश में लंबे समय तक शासन किया और जनता का हक छीना है। केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद हिमाचल का हक मिला है। केंद्र की स्कीमों में 90:10 का रेशों अब हिमाचल को मिल रहा है। हिमाचल को बीजेपी ने देने का कॉंग्रेस ने लेने का काम किया। पांच सालों में प्रदेश में 6384 किलोमीटर सड़के बनी है। नड्डा ने कहा कि जयराम शरीफ है बोलते कम है काम ज्यादा करते हैं। वेक्सीनेशन में हिमाचल जयराम ठाकुर के नेतृत्व में नम्बर एक पर आया। नड्डा ने जयराम सरकार की उपलब्धियों की जमकर तारीफ की।उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित हुए है। मोदी ने देश मे राजनीति की संस्कृति बदल दी है। यूक्रेन से 23 हजार बच्चो को सकुशल देश वापिस लाया है। दूसरी बीमारियों के टिक्के में दशकों लग जाते थे तो मोदी के नेतृत्व में 9 महीने में कोरोना का टीका तैयार किया गया है।अब हिमाचल में फिर से बीजेपी का परचम लहराना है। विरोधी पार्टियों के पास न नेता है न नेतृत्व न ही नियत। हमारे पास नेता भी है नेतृत्व भी है। हमे अपने कामों को जनता तक ले जाना है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! कीरतपुर-नेरचैक फोरलेन के कार्य का मौके पर जाकर किया निरीक्षण- उपायुक्त !
अगला लेखशिमला ! आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार से भाजपा में दिख रही बौखलाहट – मुनीश ठाकुर !