चम्बा ! पैट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर आम जनता हुई परेशान !

0
391
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! लगातार पैट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर हर कोई परेशान हो चुका है। एक सप्ताह में पैट्रोल पर करीब 15, रुपए और डीजल पर करीब 10, रुपए बढ़ोतरी होने पर हर कोई व्यक्ति परेशान हो चुका है। लोगों का कहना है कि पैट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों का असर अब खाने वाली चीजों पर साफ तौर से देखा जाने लगा है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

अपने देश में रोजाना से बढ़ रहे पेट्रोल के भाव ने लोगो के माथे पर चिंता की लकीरें उकेर दी है। पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने पहुंची इस महिला ने कहा कि तेल के भाव क्या बढ़े है अब हर चीज के भाव भी रोजाना बढ़ना शुरू हो चुके है। हम गृहणियों का तो बजट ही बिगड़ गया है, पूछने पर इन्होंने बताया कि इसका असर आने वाले चुनावों पर पड़ेगा।

वहीं पेट्रोल भरवाने आए अन्य व्यक्ति से जब इस बारे पूछा गया तो उनका भी यही कहना है कि एक दम से जो पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़े है उससे आम जनता पर महंगाई की मार पड़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को चाहिए कि वह दूसरे देशों की मदद के बजाए पहले अपने देश की जनता के बारे में सोचे। अगर यही हालत रही तो स्तिथि और भी बिगड़ जाएगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! पॉलिटेकनिक प्रवेश परीक्षा ( पैट) और लीट-2022 के लिए निःशुल्क कोचिंग !
अगला लेखबिलासपुर ! जिले के भगेड़ के पास मझौन में टिप्पर ने कार को मारी टक्कर, भाई बहन की मौत !