शिला ! पार्श्वगायक मोहित चौहान ने की राज्यपाल से भेंट !

0
832
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! हिन्दी सिनेमा के विख्यात पार्श्वगायक मोहित चौहान ने आज राजभवन मे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से भेंट की। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रार्थना गहलोत भी उनके साथ थीं। मोहित चौहान के हिमाचल से संबंध होने पर खुशी व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि वे शास्त्रीय संगीत सुनते हैं और केवल ‘कानसेन’ तक सिमित हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बहुत संगीत है लेकिन उसे मंच प्रदान करने और बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि वे शास्त्रीय संगीत को लेकर शिमला में एक बड़ा समारोह आयोजित करने पर विचार कर रहे हैं ताकि संगीत की यह परम्परा यहां शुरू की जा सके। उन्होंने कहा कि इसक अतिरिक्त यहां पार्श्व गायन की कार्यशाला भी आयोजित की जानी चाहिए।
इस अवसर पर, राज्यपाल ने मोहित चौहान को सम्मानित भी किया।
चौहान ने हिमाचल से जुड़ी अपनी स्मृतियों को राज्यपाल के साथ सांझा किया। उन्होंने धर्मशाला कॉलेज और शिमला में बिताये दिनों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में संगीत के लिए वह हर संभव सहयोग देने को तैयार हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सात दिवसीय शिविर की गई स्थापना !
अगला लेखबिलासपुर ! भव्य शोभा यात्रा के साथ राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का शुभारंभ !

चम्बा ! जिला मुख्यालय चम्बा में मतदाता जागरूकता के उपलक्ष्य में...

चम्बा , 27 अप्रैल ! स्वीट कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन चंबा द्वारा जिला मुख्यालय में...