धर्मशाला ! बैजनाथ में हुआ मेगा किसान ऋण कैंप का आयोजन !

0
283
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

कांगड़ा /धर्मशाला ! मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक कुलदीप कुमार कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक बैजनाथ के सौजन्य से पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय, धर्मशाला के द्वारा ब्लॉक बैजनाथ के सभागार में मेगा किसान ऋण कैंप का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी जगतम्बा प्रसाद ने की।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस शिविर मे कांगड़ा जिला के मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक कुलदीप कुमार कौशल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस शिविर में निदेशक पीएनबी आरसेटी महिन्द्र शर्मा, पीएनबी महाकाल, बैजनाथ एवं पपरोला के शाखा प्रबन्धक, ब्लॉक खंड बैजनाथ के अन्तर्गत सभी पंचायतों के प्रधान, सचिव तथा लगभग 225 किसान उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्य जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री कुलदीप कुमार कौशल ने 65 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड ऋण स्वीकृती पत्र प्रदान किये। इस दौरान उन्होंने उपस्थित किसानों को सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं जैसे फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना व जनधन योजना के बारे में बताया गया। बैंक के डिजिटल प्रोडक्ट जैसे एटीएम के प्रयोग एवं सावधानियों तथा सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! ग्राम पंचायत नोग में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर आयोजित !
अगला लेखबिलासुर ! 12 मार्च को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित !