सुन्नी ! बाल विकास परियोजना अधिकारी बसंतपुर सुन्नी द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया।

0
1011
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुन्नी ! बाल विकास परियोजना अधिकारी बसंतपुर सुन्नी द्वारा खंड स्तरीय अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यातिथि तहसीलदार सुन्नी सुनील चौहान ने की इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी बीएल चौहान ने विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण पर चलाई जा रही योजना जिसमें पोषण अभियान, प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या दान योजना, बेटी है अनमोल आदि योजनाओं की की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत अब तक 798 महिलाओं को लाभान्वित किया जा चुका है। योजना के अंतर्गत गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को विभाग द्वारा तीन किस्तों में 1हजार, 2 हजार तथा प्रसव के उपरांत 2 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है इसके अतिरिक्त जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत अस्पताल में प्रसव कराने पर 1हजार की आर्थिक सहायता स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जाती हैं। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ग्रामीण जिसमें एकल गान समुह गान, कविताएं तथा योजनाओं पर आधारित गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मुख्यातिथि द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका का पुरस्कार मजिदन बेगम, बेस्ट आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बसंतपुर सुनीता वर्मा तथा बेस्ट सुपरवाइजर का पुरस्कार किरण शर्मा को प्रदान किया गया। इसके अलावा बेटी बचाओ बेटी पढा़ओ, के अंतर्गत बेटियों को सम्मानत किया गया ।
इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी राकेश शांडिल, डॉक्टर पारुल शर्मा, चेल्सी शर्मा, वृत पर्यवेक्षिका बसंतपुर मीरा संधू , पर्यवेक्षिका जलोग राजकुमारी, पर्यवेक्षिका
नालदेहरा इंदिरा वर्मा, पर्यवेक्षिका ठैला हेमलता शर्मा व खंड समन्वयक पोषण अभियान डेजी शर्मा, पूर्ण शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसुन्नी में वुमन सेल, इको क्लब और रेड रिबन क्लब द्वारा ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाया गया।
अगला लेखचम्बा ! एनएचपीसी निगम मुख्‍यालय, फरीदाबाद में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत किया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह के उद्घाटन !