शिमला ! ओल्ड पेंशन बहाली के लिए राजन सुशान्त ने डीसी ऑफिस के बाहर दिया धरना, उग्र आन्दोलन की चेतवानी !

0
1203
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर जहां कर्मचारी आंदोलनरत है वहीं पूर्व सांसद राजन सुशांत भी क्षेत्रीय दलों के साथ कर्मचारियों के साथ मिल कर तीन मार्च को विधानसभा का घेराव करेगे हैं । राजन सुशांत ने शिमला में बुधवार को डीसी ऑफिस के बाहर संकेतिक धरना प्रदर्शन किया और 3 मार्च को कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा विधानसभा घेराव में शामिल होने का ऐलान किया ।  उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्मचारी कई सालों से ओपीएस को लागू करने की मांग कर रहे हैं।लेकिन प्रदेश सरकार कुछ नहीं कर रही है ओर कर्मचारी पदयात्रा कर रहे है और तीन मार्च को विधानसभा का घेराव करने आ रहे है जिसमे   सभी क्षेत्रीय दल भी शामिल होंगे और पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जाएगी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा कि प्रदेश में उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बन्द करने में दो दल कांग्रेस भाजपा जिम्मेवार है।  देश में भाजपा सरकार ने 2003 पुरानी पेंशन बंद की और 2006 में हिमाचल में कांग्रेस सरकार द्वारा कर्मचारियों को पेंशन से महरूम रखा गया। इस सरकार के प्रदेश के सभी क्षेत्रीय दलों को एकत्रित किया गया है और सरकार आज इसको लेकर घोषणा नही करती है तो कल से उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर को न्यूनतम वेतन दिए जाने का मामला सदन में उठाया।
अगला लेखबीबीएन ! श्रम कानूनों को लेकर श्रम कार्यालय झाड़माजरी पर जोरदार प्रदर्शन – मजदूर यूनियन !