किन्नौर ! एलएनटी मशीन के गहरी खाई में गिर जाने से ऑप्रेटर सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत !

0
1029
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

किन्नौर ! जिला किन्नौर के पुराना हिन्दोस्तान-तिब्बत सीमा सड़क मार्ग पर काशंग खड्ड के पास बुधवार दोपहर बाद एक एलएनटी मशीन के गहरी खाई में गिर जाने से ऑप्रेटर सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान ऑप्रेटर हुसन लाल (28) निवासी मंडी तथा हैल्पर तुलसी राम (22) निवासी मंडी के रूप में हुई है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जानकारी के अनुसार जिला किन्नौर के पुराना हिन्दोस्तान-तिब्बत सीमा सड़क मार्ग के चौड़ा करने का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है तथा बुधवार दोपहर बाद लगभग 4:30 बजे एलएनटी ऑप्रेटर हुसन लाल अपने हैल्पर तुलसी राम के साथ सड़क मार्ग पर कार्य कर रहा कि अचानक कार्य करते समय वहां से सड़क धंस गई, जिससे एलएनटी अनियन्त्रित होकर सड़क मार्ग से लगभग 400 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में ऑप्रेटर हुसन लाल व हैल्पर तुलसी राम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी हैडक्वार्टर नवीन जालटा, एसएचओ रिकांगपिओ अनिल व अग्निशमन विभाग के कर्मचारी, क्यूआरटी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे तथा लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को गहरी खाई से निकालकर क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ पहुंचाया। थाना प्रभारी रिकांगपिओ अनिल ने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ भेज दिया है तथा इसके बारे में मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है तथा प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जा रही है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! 18 फरवरी को होगी लोहा व लकड़ी की पुरानी खिड़की व दरवाजे की खुली नीलामी !
अगला लेखननखड़ी ! चचेरे भाई को अपनी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया !