शिमला ! जनमंच पर कांग्रेस ने साधा निशाना ,अधिकारियों को मंत्री करते है डराने और धमकाने का काम – नरेश चौहान !

0
927
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए जनमंच पर कांग्रेस ने निशाना साधा है और इसे मौज मस्ती का मंच करार दिया है। कांग्रेस के महासचिव नरेश चौहान ने कहा कि काफी समय बाद जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया और पहले की तरह ये जनमंच भी सुर्खियों में रहा । जनमंच में लोगो को बोलने तक नही दिया जा रहा है। कुल्लू में लोगो को अपनी समस्या  नही रखने  दी । एक व्यक्ति बोल रहा था अधिकारी ने माइक ही बन्द कर दिया ।यही नही कई जगह अधिकारियों को डराया धमकाया गया।  सरकार काफी समय से जनमंच का आयोजन कर रही है लेकिन इससे कोई फायदा नही दिख रहा है। अब तक जनमंच से कितनी समस्याएं सुलझाई गई जसका डेटा जनता के बीच रखा जाए। उन्होंने जनमंच को खाने पीने और मिलने जुलने का मंच करार दिया । 

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए  उप चुनावो में निराशाजनक परिणाम सामने आए है।  लोगो ने पांच के लिए सरकार को चुना था लेकिन अब ये सरकार लोगो का विश्वास खो चुकी है एक प्रयास कर रहे है जनमंच के   जरिये अधिकारियों को जनता के सामने  डांटने  का धमकाने का काम  किया जा रहा है।  अधिकारियों को धमकाने से विकास आगे नही बढ़ नही सकती। अब जनता इस सरकार का असली चेहरा पहचान चुकी है। चार साल में जनता से किए वादे पूरे नही हुए ओर सरकार फेल रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री  जयराम ठाकुर की अधिकारियों कर्मचारियो पर कोई पकड़ नही है इसका खामयाजा लोगो को भुगतना पड़ रहा है।  लेकिन लोगो ने अब बदलाव का मन बना लिया है और उप चुनावों की तरह 2022 में भी आम चुनावों में बाहर का रास्ता इस सरकार को दिखाएगी।  

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! पी.जी.डी.सी.ए. तथा डी.सी.ए के कोर्स की कक्षाएं 1 दिसम्बर से होगी शुरू – उर्मिल पटियाल !
अगला लेखशिमला ! ABVP विश्वविद्यालय इकाई ने विधि विभाग की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।