बिलासपुर ! जिला में अब तक कुल 508270 लोगों को लगाए जा चुके कोविड रोधी टीके !

0
338
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि जिला से अब तक 315787 लोगों के कोविड-19 सैंपल लैब जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए, उनमें से 301187 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 14348 रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इसके अतिरिक्त 248 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है और 14108 लोग कोरोना से निजात पा चुके हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि जिला में अब तक कुल 508270 लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके है जिसमें से 60 वर्ष से उपर के 57279 लोगों पहली डोज तथा 49850 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि 45 से 59 वर्ष तक के 78230 लोगों को पहली डोज व 80380 लोंगो को दूसरी डोज और 18 से 44 साल के 151050 लोगों को पहली डोज व 91481 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! ग्राम पंचायत ड़मली के गांव बैहलग, सम्लेटा, भटेड तथा डमली में विधायक जीत राम कटवाल ने सुनी जन समस्याएं !
अगला लेखबिलासपुर ! जिला में 31 अक्तूबर को लगाए जाएंगे कोविड रोधी टीके !