किन्नौर ! बिपरीत मौसम परिस्थितियों व बर्फबारी के कारण 3 पर्यटकों की मृत्यु !

0
717
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

किन्नौर ! उपायुक्त किन्नौर अपूर्व देवगन ने आज यहां बताया कि 13 पर्यटक शिमला जिले के रोहडू के जांगलिक से किन्नौर जिले बरुआ के कंडे होते सांगला आ रहे थे। बिपरीत मौसम परिस्थितियों व बर्फबारी के कारण इनमें से 3 पर्यटकों की रास्ते मे मृत्यु हो गई है । सूचना मिलते ही ही जिला प्रशासन किन्नौर द्वारा राहत व बचाव कार्य आरम्भ कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा 10 पर्यटकों को सुरक्षित निकालने के लिये पुलिस दल को बरुआ कंडा भेजा गया है और आज शाम तक सभी 10 पर्यटकों को सुरक्षित निकाल कर कड़छम लाया जा रहा हैं। तीन शवो को लाने के लिये आई टी बी पी के जवानों का एक दल मौके पर भेजा गया है। जिला मुख्यालय में प्राप्त सूचना के अनुसार ये सभी पर्यटक मुंबई व गोवा से सम्बंधित है।इनमें एक महिला भी शामिल हैं। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जिले में आने वाले सभी पर्यटकों व अन्य से आग्रह किया है कि खराब मौसम व बर्फबारी के चलते जिले के ऊंचे स्थानों, चोटियों व कड़ों पर न जाये। ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने जिला वासियो से भी आग्रह किया है कि यदि अति आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले तथा इस दौरान साबधानी बरते ।कियूंकि बारिश के कारण शूटिंग स्टोन का खतरा बना रहता है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! महंगाई के मुद्दे पर कुशल जेठी और अमन सेठी ने भाजपा को लिया आड़े हाथ !
अगला लेख!! राशिफल 25 अक्टूबर 2021 सोमवार !!