चम्बा/भरमौर ! आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी सड़क सुविधा से मेहरूम अंद्राला गांव के लोग !

0
543
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा/भरमौर ! जनजातीय क्षेत्र होली के अंतर्गत पड़ने वाले अंद्राला गांव के लोग आजादी के 70,साल बीत जाने के बाद आज भी सड़क सुविधा से मेहरूम है। बताते चले कि जब कभी भी इन गांव के लोग बीमार पड़ते है तो यहां के ग्रामीण लोग उनका इलाज करवाने मिलों दूर बीमार मरीज को पालकी में बिठाकर लोगो की सहायता से कंधे में उठाकर हस्पताल तक ले जाने को मजबूर है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इन गांव को जाने वाली इस सड़क को देखकर कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि जिस सड़क पर आदमी खुद ठीक से नहीं चल सकता है, उस सड़क पर यह ग्रामीण लोग कैसे किसी मरीज को उठाकर चल रहे होंगे।

इन ग्रामीणों ने अपनी इस समस्या को सरकार तक पहुंचाने के लिए इस वीडियो को सोसल मीडिया में डाला है ताकि सरकार खुद देख सके की पथरीले रास्तों से कैसे ग्रामीण लोग पिछले 70, सालों से चल रहे है और अपने किसी बीमार मरीज को इलाज करवाने कैसे पालकी में उठाकर लेकर जाने को मजबूर है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! बकलोह कैंट में पहुंची स्वर्णिम विजय मशाल !
अगला लेखबिलासपुर ! नस्वाल के पास अज्ञात वाहन ने महिला को मारी टक्कर ,महिला की मौत।