शिमला ! विधान सभा सचिवालय में लोक लेखा, प्राक्कलन तथा लोक उपक्रम समितियों की बैठकें आयोजित।

0
924
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में दिनांक 02व 03 सितम्बर, 2021 को लोक लेखा, प्राक्कलन तथा लोक उपक्रम समितियों की बैठकें आयोजित की गई। इन बैठकों में समितियों द्वारा लिए गये निर्णयों का विवरण इस प्रकार है:-
लोक लेखा समिति की बैठकें माननीय सभापाति श्रीमती आशा कुमारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें सर्वश्री हर्षवर्धन चौहान, बिक्रम सिंह जरयाल, अर्जुन सिंह, रविन्द्र कुमार, राकेश जम्वाल, जीत राम कटवाल व श्री होशयार सिंह माननीय सदस्यों ने भाग लिया। इन बैठकों में समिति ने भारत के नियन्त्रक-महालेखापरीक्षक के प्रतिवेदन वर्ष 2012-13 से 2017-18 तक के (राज्य के वित्त/सामाजिक, सामान्य एवं आर्थिक क्षेत्रों/राजस्व क्षेत्र) से सम्बन्धित जल शक्ति विभाग से प्राप्त विभागीय सुआ-मोटो उत्तरों पर सचिव (जल शक्ति), हिमाचल प्रदेश सरकार का मौखिक साक्ष्य किया।
प्राक्कलन समिति की बैठकें माननीय सभापति श्री रमेश चन्द ध्वाला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें सर्वश्री विनोद कुमार, राजेन्द्र राणा, नरेन्द्र ठाकुर, राकेश सिंघा, जिया लाल, अरूण कुमार, मुलख राज व श्री सुरेन्द्र शौरी माननीय सदस्यों ने भाग लिया। समिति ने दिनांक 02 व 03.09.2021 की आयोजित बैठकों में शिक्षा विभाग से सम्बन्धित मुद्दों व परिवहन विभाग के विभागीय उत्तरों पर चर्चा की।
जबकि लोक उपक्रम समिति की बैठकें माननीय सभापति कर्नल इन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें सर्वश्री राम लाल ठाकुर, सुखविन्द्र सिंह सुक्खु, पवन कुमार काजल, लखविन्द्र सिंह राणा,पवन नैय्यर, राजेश ठाकुर, सतपाल सिंह रायजादा, विक्रमादित्य सिंह व श्री विशाल नैहरिया माननीय सदस्यों ने भाग लिया। । इन बैठकों के दौरान समिति ने 2 सितम्बर, 2021 को हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड समिति से सम्बन्धित भारत के नियन्त्रक महालेखापरीक्षक के प्रतिवेदन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (आर्थिक क्षेत्र) 31 मार्च, 2016 के ऑडिट पैरा संख्या 3.1 से 3.7 पर विचार विमर्श किया तथा दिनांक 3 सितम्बर,2021 को उक्त पैरों पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा), हिमाचल प्रदेश सरकार का मौखिक परिक्षण किया तथा मौखिक साक्ष्य के दौरान विभाग को कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! मोदी सरकार का देश नही बिकने दूंगा का नारा झूठा साबित हुआ – रागिनी नायक !
अगला लेखशिमला ! एसजेवीएन को डन एंड ब्रैडस्ट्रीट – कॉरपोरेट अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया !

चम्बा ! जिला मुख्यालय चम्बा में मतदाता जागरूकता के उपलक्ष्य में...

चम्बा , 27 अप्रैल ! स्वीट कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन चंबा द्वारा जिला मुख्यालय में...