बिलासपुर ! जिला में अब तक 246276 लोगों का हुआ करोना टैस्टः- पंकज राॅय !

0
215
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! उपायुक्त पंकज राॅय ने बताया कि अब तक जिला में 246276 लोगों के सैंपल कोविड-19 के लिए लैव जांच के लिए आई0जी0एम0सी0 शिमला भेजे गए, उनमें से 232948 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं और 13299 रिपोर्ट अभी तक पाॅजिटीव पाई गई है। 29 सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी वाकी है। जिला में 13053 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं। 60 वर्ष से उपर तक के 54070 लोगो को अब तक पहली डोज तथा 38527 को दूसरी डोज दे दी गई है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा कि 45 से 59 वर्ष तक के 74116 लोगों को पहली डोज व 57144 लोंगो को दूसरी डोज दे दी गई है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 साल के 133866 लोगों को पहली तथा 4006 लोगों को दूसरी डोज को लगाई गई है। जिला में अब तक कुल मिलाकर 361729 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। अब तक किसी को भी टीका लगाने से जिले में कोई गम्भीर प्रतिकूल प्रभाव नहीं हुआ है।

टीकाकरण के बाद मामूली बुखार, टीका लगाने की जगह मामूली दर्द का होना तथा शरीर में दर्द होना जैसे प्रतिकूल प्रभाव किसी व्यक्ति को कभी कभार हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि आम जनता को सरकार द्वारा बताऐ सभी कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मास्क पहनना, सामाजिक दूरी, हैंड सैनिटाईज या बार-बार साबुन से हाथ धोना आदि सभी कोविड नियमों का पालन जरुर करना चाहिए क्योंकि तीसरी लहर का खतरा अभी भी बना हुआ है और अब भी कोरोना के मरीज आ रहे हैं।

उन्होंने सभी से अनुरोध किया जाता है कि एहतिहात बरतें अफवाहो पर ध्यान न दें कोविड नियमों का पालन करें, खांसी, जुखाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, शरीर में दर्द आदि हो तो वो खुद ही घर पर अपने आप को अलग कर दें व तुरन्त अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य कर्मचारी, डाॅक्टर व आशा कार्यकर्ता से सम्पर्क कर जांच करा सकते हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! जिला बिलासपुर में बुधवार को चिन्हित स्थानों पर होगा टीकाकरण !
अगला लेखचम्बा ! जिला में मिशन मोड़ पर कोरोना टीकाकरण अभियान -उपायुक्त डीसी राणा !