चम्बा ! रस्म के तौर पर ही किया जाएगा पवित्र मणिमहेश यात्रा का आयोजन !

0
667
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर जिला प्रशासन ने 30,अगस्त से 14,सितंबर तक होने वाली पवित्र मणिमहेश यात्रा को केवल रस्म के तौर पर ही निभाया जाने का,ऐलान कर दिया है। जिला प्रशासन के अनुसार दशनामी अखाड़े से और भगवान चरपट नाथ के यहां से निकलने वाली पवित्र छड़ी को बड़े ही कम लोगों के साथ निकाला जायेगा। जिला प्रशासन ने यह भी कह दिया है कि कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए चम्बा से या फिर बाहर से आने वाले किसी भी श्रद्धालु को मणिमहेश कैलाश यात्रा पर नहीं जाने दिया जायेगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

मणिमहेश कैलाश मानसरोवर जिसको देखने और भगवान भोले के दर्शन करने को लाखों लोग यहां आते थे,पर पिछले दो वर्षों कोरोना महामारी के चलते इस यात्रा को केवल रस्म के तौर से निभाया जा रहा है। दूर दूर से आये श्रद्धालु कई कई दिनों की पैदल यात्रा करके तो कुछ एक न चल पाने की सूरत में घोड़ों पर भगवन के दर्शन करने को जाया करते थे पर पिछले दो सालों से इस पवित्र मणिमहेश की यात्रा केवल रस्म के तोर से ही निभाई जा रही है। और इस बार भी जिला प्रशासन ने इस होने वाली यात्रा को केवल रस्म के तोर पर ही मनाये जाने का फैसला लिया है ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! भाजपा और कोंग्रेस पार्टी से खफा हो चुके ग्रामीण लोगो ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन !
अगला लेखबिलासपुर ! आई.टी.आई ऑपरेटर एवं प्रोडक्शन हेल्पर्स के 100 पदों के लिए 16 अगस्त को कैंपस इंटरव्यू !