भरमौर ! विकास कार्यों को तेज गति प्रदान करते हुए समय पर पूरा करवाया जा रहा है !

0
409
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा / भरमौर ! भरमौर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को तेज गति प्रदान करते हुए विभिन्न कार्य को समय पर पूरा किया जा रहा है। कई कार्य जो वर्षों से लंबित पड़े थे, उन्हें पूर्ण करवाकर लोगों को समर्पित किया जा रहा है। भरमौर के ददमा में लगभग 27 लाख रुपये की लागत से निर्मित लोक निर्माण विभाग के स्टाफ क्वार्टर व राजकीय प्राथमिक पाठशाला मलकोता के लगभग 32 लाख रुपये की लागत से बने स्कूल भवन का लोकार्पण करने के बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जिया लाल कपूर ने कहा कि शिलान्यास पट्टिकाएं लगाना उनका शौक नही है बल्कि वे काम करने में विश्वास रखते हैं ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

विधायक कपूर ने कहा कि भरमौर उपमंडल में वर्षों से लंबित पड़े डिग्री कालेज तथा अस्पताल भवन के कार्य शामिल हैं जो बहुत जल्द ही जनता को समर्पित होंगे। लूणा , बजोल, गैहरा , पलानी नाला एवं सियूर पुल ऐसे कई पुल हैं जो वर्षों से लंबित पड़े थे, जिन्हें इसी वर्ष जनता को समर्पित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वुधवार को वे फंगट से चांगुइ,चननी से खलेली वाया ब्राह्मणी तथा खणी से एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल परिसर तक निर्मित होने वाले मार्गों का शिलान्यास करेंगे| जिसके लिये मशीनरी भी उसी दिन लगाई जाएगी तथा इसी वर्ष इन तीनों मार्गों के उदघाटन भी किये जायेंगे। उन्होंने युवाओं के स्वास्थ्य तथा खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये लगभग सोलह लाख रुपये की लागत से बनने बाले जिम,(व्यायामशाला) भवन की भी आधारशिला रखी ।

विधायक कपूर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इन कार्यों को निर्धारित लक्ष्यों के तहत तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने इस अवसर पर बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा गर्भवती दस महिलाओं को स्वास्थ्य किटें वितरित की।

इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष परस राम, पूर्व जनजातीय सलाहकार परिषद सदस्य इंद्र कुमार ठाकुर भरमौर पंचायत प्रधान अनिल कुमार, वन मंडल अधिकारी सन्नी वर्मा,अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण संजीव महाजन,जल शक्ति दिलेर सिंह,सहायक अभियंता वी डी कपूर, विकास खण्ड अधिकारी अनिल गुराडा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबद्दी ! शहर एक कीमत अलग, बद्दी में 1 किलोमीटर में दायरे में बदल रहे है पानी के दाम !
अगला लेखचम्बा ! 108 एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी !